Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Uma Dasgupta Died: पाथेर पांचली की 'दुर्गा' का हुआ निधन, 84 साल की उम्र में दुनिया को कहा अलविदा

    Updated: Mon, 18 Nov 2024 04:03 PM (IST)

    Uma Dasgupta Death भारतीय सिनेमा के इतिहास के दिग्गज फिल्ममेकर रहे सत्यजीत रे की कल्ट मूवी पाथेर पंचाली (Pather Panchali) में दुर्गा का किरदार निभाने वालीं अभिनेत्री उमा दासगुप्ता का निधन हो गया है। उन्होंने 84 साल की उम्र में इस दुनिया को अलविदा कह दिया है। उमा के देहांत की खबर सामने आते ही मनोरंजन जगत में शोक की लहर छा गई है।

    Hero Image
    अभिनेत्री उमा दास गुप्ता का हुआ देहांत (Photo Credit-Facebook)

     एंटरटेनमेंट डेस्क, नई दिल्ली। मनोरंजन जगत से इस वक्त एक दिल तोड़ने वाली खबर सामने आ रही है। फिल्मी दुनिया के दिग्गज निर्देशक रहे सत्यजीत रे (Satyajit ray) की कल्ट मूवी पाथेर पंचाली (Pather Panchali) की एक्ट्रेस उमा दासगुप्ता (Uma Dasgupta) ने 84 साल की उम्र में दुनिया को अलविदा कह दिया है। उमा ने 69 साल पहले आई इस मूवी में दुर्गा रॉय का किरदार निभाकर रातोंरात शोहरत हासिल की थी। 

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    ऐसे में अब जब उनके देहांत की खबर सामने आई है तो उसके बाद इंडस्ट्री में मातम पसर गया है। उमा दासगुप्ता की मौत से सिनेमा जगत को एक बड़ा झटका लगा है। 

    नहीं रहीं पाथेर पांचाली की दुर्गा

    साल 1955 में फिल्म पाथेर पांचाली को सिनेमाघरों में रिलीज किया गया था। सिनेमा जगत के लीजेंड फनकार सत्यजीत रे के निर्देशन में इस मूवी को तैयार किया गया और इसने सफलता की एक नई कहानी लिखी थी। फिल्म की स्टार कास्ट के बारे में आज भी बात की जाती है। इस मूवी में उमा दासगुप्ता की तरफ से निभाया गया दुर्गा रॉय का किरदार अब भी सिनेप्रेमियों के जहन में मौजूद है, ऐस में उनके निधन से ये कैरेक्टर एक बार फिर से चर्चा में आ गया है।

    ये भी पढ़ें- हॉलीवुड के दिग्गज फिल्मकार भी थे Satyajit Ray के मुरीद, इस निर्देशक ने की थी ऑस्कर अवॉर्ड की पैरवी

    उमा की मौत की जानकारी उनके परिवार की तरफ से दी गई है। बताया जा रहा है कि पाथेर पांचाली एक्ट्रेस काफी लंबे समय से कैंसर की गंभीर बीमारी से जूझ रही थीं। लेकिन अब वह जिंदगी की जंग हार गई हैं और उन्होंने कोलकाता के एक अस्पताल में आखिरी सांस ली। उमा के देहांत से उनके परिवार और फैंस पर दुखों का पहाड़ टूट पड़ा है। 

    मालूम हो कि उमा दासगुप्ता की पाथेर पंचाली फिल्म बंगाल के दिग्गज लेखक बिभूतिभूषण बंधोपाध्याय के साल 1929 में लिखे गए पाथेर पांचाली नोवल पर आधारित थी। उमा की इस फिल्म ने राष्ट्रीय फिल्म पुरस्कार से लेकर कई इंटरनेशनल फिल्म अवॉर्ड भी अपने नाम किए थे।

    बंगाली सिनेमा की शान थीं उमा

    दिग्गज फिल्ममेकर सत्यजीत रे के साथ-साथ उमा दासगुप्ता का बंगाली फिल्म इंडस्ट्री की शान माना जाता था। अपने शानदार एक्टिंग करियर में उन्होंने कई फिल्मों में काम किया था, जिनमें उन्होंने अपनी बेहतरीन अदाकारी का जलवा बिखेरा था। बेशक अब वह हमारी बीच नहीं रही हैं, लेकिन मनोरंजन जगत में उनके सुनहरे योगदान को कभी भूलाया नहीं जा सकेगा। अभिनेत्री के अंतिम संस्कार को लेकर अभी कोई जानकारी सामने नहीं आई है।

    ये भी पढ़ें- मामा की बेटी को दिल दे बैठे थे Satyajit Ray, 4 साल बड़ी कजिन से एक नहीं दो बार रचाई थी शादी