Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Sardar Ji 3 Teaser: 'सरदार जी' बनकर लौटे दिलजीत दोसांझ, नीरू बाजवा की भी दिखी झलक; देखें धमाकेदार टीजर

    Updated: Sun, 15 Jun 2025 04:29 PM (IST)

    सिंगर और एक्टर दिलजीत दोसांझ (Diljit Dosanjh) किसी परिचय के मोहताज नहीं हैं। इन दिनों उनके पास पंजाबी से लेकर बॉलीवुड की कई अपकमिंग फिल्में हैं। अब उनकी मोस्ट अवेटेड फिल्म सरदार जी 3 का टीजर (Sardar Ji 3 Teaser) रिलीज किया गया है जो आते ही इंटरनेट पर छा गया है। आइए जानते हैं कि पिक्चर सिनेमाघरों में कब दस्तक देगी।

    Hero Image
    सरदार जी 3 का टीजर हुआ आउट (Photo Credit- Youtube)

    एंटरटेनमेंट डेस्क, नई दिल्ली। सिंगर और एक्टर दिलजीत दोसांझ अक्सर चर्चा में रहते हैं। दुनियाभर में वह अपने म्यूजिक कॉन्सर्ट भी करते हैं। इसके अलावा, पंजाबी फिल्मों से लेकर बॉलीवुड मूवीज में भी बतौर एक्टर लीड किरदार की भूमिका निभाते हैं। पंजाबी सिनेमा लवर्स उनकी कई हिट फिल्मों के सीक्वल का इंतजार करते हैं। इनमें से एक सरदार जी भी है। इस फिल्म के तीसरे पार्ट को लेकर दर्शक एक्साइटेड हैं। मेकर्स ने लोगों को बड़ा सरप्राइज देते हुए फिल्म का टीजर जारी कर दिया है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    दिलजीत दोसांझ (Diljit Dosanjh) की बेहतरीन पंजाबी फिल्मों की लिस्ट में सरदार जी का नाम शामिल किया जाता है। इसके दो पार्ट पहले ही रिलीज हो चुके हैं और अब तीसरे की रिलीज डेट के साथ सितारों की पहली झलक टीजर के रूप में देखने को मिल गई है। फिल्म के टीजर में दिलजीत के साथ नीरू बाजवा की झलक भी देखने को मिली है। सिंगर और एक्टर दिलजीत के फैंस ने तो उनकी यह फिल्म जरूर देखी होगी।

    कैसा है सरदार जी 3 फिल्म का टीजर?

    पंजाब के उन चुनिंदा सितारों की लिस्ट में दिलजीत का नाम शामिल किया जाता है, जो हर विषय पर अपनी बात खुलकर बोलते हैं। इस साल की शुरुआत में उनके कुछ म्यूजिक टूर पर विवाद भी खड़े हुए। देश के अलग-अलग राज्यों में उनके कुछ शराब और नशे को बढ़ावा देने वाले गानों पर बैन लगाया गया। खैर, अब वह सरदार जी 3 को लेकर सुर्खियों में आ गए हैं। यूट्यूब पर आते ही टीजर छा गया है।

    ये भी पढ़ें- Border 2 Cast: सनी देओल-वरुण धवन की बॉर्डर 2 में हुई इस पंजाबी हसीना की एंट्री, थिएटर हो जाएगा हाउसफुल

    टीजर में नीरू बाजवा और दिलजी दोसांझ की जोड़ी भी काफी अच्छी लग रही है। इससे पहले कई अन्य फिल्मों में भी दोनों साथ नजर आ चुके हैं और उन्हें लोगों से जबरदस्त प्रतिक्रिया मिली। ठीक इस तरह ही, लोग सरदार जी 3 के टीजर पर प्यार लुटा रहे हैं।

    कब रिलीज होगी सरदार जी 3 फिल्म?

    फिल्म के टीजर में कई रोमांचित घटनाओं को दिखाया गया और पंजाबी भाषा में मजेदार कॉमेडी ने तो इस बार भी लोगों का दिल जीत लिया। मेकर्स ने रविवार को टीजर जारी करते हुए जानकारी दी कि सरदार जी 3 रिलीज के लिए तैयार है। सिनेमाघरों में फिल्म को 27 जून को उतारा जाएगा। संभावना है कि यह इस साल की सबसे ज्यादा कमाई करने वाली पंजाबी फिल्म भी हो सकती है।

    ये भी पढ़ें- बंटवारे की कहानी पर बनेगी Imtiaz Ali की नई फिल्म, Diljit Dosanjh और शरवरी वाघ की जोड़ी आएगी नजर