Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    बंटवारे की कहानी पर बनेगी Imtiaz Ali की नई फिल्म, Diljit Dosanjh और शरवरी वाघ की जोड़ी आएगी नजर

    By Anu Singh Edited By: Anu Singh
    Updated: Sat, 14 Jun 2025 03:42 PM (IST)

    इम्तियाज अली (Imtiaz Ali) की फिल्में फैंस का दिल जीतती हैं। उनकी अमर सिंह चमकीला में दिलजीत दोसांझ (Diljit Dosanjh) ने कमाल किया था। अब इम्तियाज अपनी अगली फिल्म में फिर दिलजीत के साथ काम करेंगे। शरवरी वेदांग रैना और नसीरुद्दीन शाह स्टारर यह फिल्म बैसाखी 2026 में रिलीज होगी।

    Hero Image
    इम्तियाज अली ने अनाउंस की नई फिल्म (Photo Credit- X)

    एंटरटेनमेंट डेस्क, नई दिल्ली। मशहूर डायरेक्टर इम्तियाज अली अपनी नई फिल्म के साथ वापसी कर रहे हैं। इसमें पंजाबी स्टार दिलजीत दोसांझ, शरवरी, वेदांग रैना और नसीरुद्दीन शाह मुख्य भूमिकाओं में होंगे। यह फिल्म बैसाखी 2026 में रिलीज होगी। आइए जानते हैं इसकी पूरी डिटेल्स।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    प्यार और भावनाओं की होगी कहानी

    इम्तियाज अली की यह अनटाइटल्ड फिल्म एक प्यार और भावनाओं से भरी कहानी है, जो दिल को छूने वाली और मजेदार होगी। यह उनकी पिछली सुपरहिट फिल्म अमर सिंह चमकीला (2024) के बाद दिलजीत दोसांझ के साथ उनकी दूसरी फिल्म है। इम्तियाज ने मशहूर शायर मोमिन खान मोमिन के शेर, “तुम मेरे पास होते हो गोया, जब कोई दूसरा नहीं होता,” को उद्धृत करते हुए कहा कि यह फिल्म एक भावनात्मक सिनेमाई अनुभव देगी। उन्होंने कहा, “क्या प्यार सचमुच खो सकता है? क्या किसी का घर उससे छीना जा सकता है? यह फिल्म बड़ा दिल रखती है। यह एक बड़े कैनवास पर बनी है, लेकिन बहुत निजी है।”

    Photo Credit- Instagram

    एनडीटीवी की एक खबर के मुताबिक, फिल्म में दिलजीत दोसांझ मुख्य भूमिका में हैं, जिन्होंने अमर सिंह चमकीला में अपनी एक्टिंग से सभी का दिल जीता था। उनके साथ शरवरी वाघ और वेदांग रैना हैं, जो पहली बार दिलजीत के साथ स्क्रीन शेयर करेंगे। शरवरी इस फिल्म में वेदांग के साथ युवा लीड रोल में हैं। अनुभवी अभिनेता नसीरुद्दीन शाह इस कहानी में गहराई लाएंगे। खबर है कि फिल्म में अलग-अलग पीढ़ियों की कहानी दिखाई जाएगी, इसलिए दो और मुख्य अभिनेत्रियों के शामिल होने की बात चल रही है।

    ये भी पढ़ें- प्रभास की The Raja Saab पर रिलीज से पहले मंडराया बड़ा खतरा, मेकर्स ने सख्त चेतावनी के साथ कही ये बात

    फिल्म की म्यूजिक होगा बेहद खास

    यह फिल्म 1940 के दशक में भारत के बंटवारे के समय की पृष्ठभूमि पर आधारित एक पीरियड ड्रामा है। यह प्यार और उथल-पुथल के बीच मानवीय रिश्तों की गहराई को दिखाएगी। इम्तियाज की कहानियां हमेशा भावनाओं और रिश्तों को बखूबी पेश करती हैं, और इस बार भी फैंस को कुछ खास देखने को मिलेगा।

    Photo Credit- Instagram

    इम्तियाज अली की फिल्मों में म्यूजिक हमेशा खास होता है, और इस बार भी इसमें कोई कमी नहीं होगी। म्यूजिक मशहूर संगीतकार ए.आर. रहमान और गीतकार इरशाद कामिल तैयार करेंगे, जिन्होंने पहले रॉकस्टार और जब वी मेट जैसी फिल्मों में जादू बिखेरा है। यह जोड़ी इस फिल्म को और यादगार बनाएगी।

    कब और कहां रिलीज होगी फिल्म?

    फिल्म की शूटिंग अगस्त 2025 में शुरू होगी और यह बैसाखी 2026 (अप्रैल 2026) में थिएटर्स में रिलीज होगी। बैसाखी का समय पंजाबी सुपरस्टार दिलजीत के लिए खास है, क्योंकि उनकी अमर सिंह चमकीला भी बैसाखी 2024 में रिलीज हुई थी। यह फिल्म इम्तियाज की प्रोडक्शन कंपनी और अन्य पार्टनर्स के साथ बन रही है।

    इम्तियाज और दिलजीत की पहली फिल्म अमर सिंह चमकीला को दर्शकों और समीक्षकों ने खूब पसंद किया था। इसमें दिलजीत ने पंजाबी सिंगर चमकीला का किरदार निभाया था, और उनकी परफॉर्मेंस को खूब सराहा गया। अब इस नई फिल्म में उनकी जोड़ी फिर से धमाल मचाने को तैयार है।

    ये भी पढ़ें- Karishma Kapoor की Zubeidaa थी असल जीवन पर आधारित, पढ़िए विमान हादसे में जान गंवाने वाली जुबैदा बेगम की कहानी