Saif With Sara: पापा सैफ अली खान के साथ स्क्रीन शेयर करती नजर आएंगी सारा अली खान, वायरल हुई तस्वीर
Sara Ali Khan And Saif Ali Khan फिल्मी पर्दे पर जब-जब पेरेंट्स और बच्चों की जोड़ी नजर आईं है तब-तब वह फिल्में हिट हुई है। फिर चाहे वो अमिताभ- अभिषेक की हो या फिर सनी बॉबी और धर्मेंद्र की हो। अब इस लिस्ट में एक और रियल रिश्ते रील में नजर आने वाला है। हम बात कर रहे हैं सैफ अली खान और उनकी लाडली बेटी सारा अली खान की।
नई दिल्ली, जेएनएन। Sara Ali Khan And Saif Ali Khan: फिल्मी पर्दे पर बहुत ही कम देखने को मिलता है जब रियल लाइफ पेरेंट्स अपने बच्चों के साथ एक ही फिल्म में काम कर रहे होते हैं। जब-जब ऐसी जोड़ी पर्दे पर बनी तो वह फिल्म भी हिट साबित हुई। अब इस लिस्ट में एक और रियल रिश्ते रील में नजर आने वाला है। हम बात कर रहे हैं सैफ अली खान और उनकी लाडली बेटी सारा अली खान की। जी हां रियल जोड़ी पर रिल पर नजर आने वाली है।
कैदी और पुलिस के किरदार में नजर आएंगे सारा-सैफ
सोशल मीडिया पर सैफ अली खान और सारा अली खान की एक फोटो काफी वायरल हो रही है, जिसमे सैफ अली खान कैदी के रोल में दिख रहे हैं और सारा अली खान पुलिस ऑफिसर की भूमिका में नजर आ रही है। हालांकि, ये प्रोजेक्ट क्या है इसके बारे में कुछ खास जानकारी नहीं मिल पाई है।
फोटो देख एक्साइटेड हुए फैंस
इस तस्वीर को देख सारा और सैफ के फैंस एक्साइटेड हो रहे हैं। अब लोग जानना चाह रहे हैं कि आखिर क्या प्रोजेक्ट है जिसमें बाप-बेटी की ये जोड़ी इस अंदाज में दिखेगी। एक सूत्र ने बताया, 'जो भी सेट पर थे उन्हें ये जोड़ी भाई-बहन की जोड़ी की तरह दिखी, वे इन दोनों की बॉन्डिंग देखकर काफी इम्प्रेस थे।' सूत्र ने ये भी बताया है कि सैफ और सारा ने शूटिंग के दौरान पूरा माहौल कम्फर्टेबल और खुशनुमा बना दिया।
सैफ और सारा की फिल्म सिटी में शूटिंग
सैफ और सारा अपने आने वाले प्रोजेक्ट की शूटिंग फिल्म सिटी में ही शूट कर रहे है। कहा जा रहा है शूटिंग सेट पर सारा के भाई इब्राहिम अली खान को भी स्पॉट किया गया था। बता दें, चार दिन पहले सारा ने पापा सैफ और भाई संग इंस्टाग्राम पर कैजुअल लुक में फोटो भी साझा की थी।
सारा और सैफ की आने वाली फिल्में
बाप-बेटी के वर्कफ्रंट की बात करे तो हाल ही में सैफ अली खान की फिल्म आदिपुरुष रिलीज हुई है, जिसको लेकर कई विवाद भी खड़े हुए। सैफ ने इस मूवी में रावण की भूमिका निभाई। अब जल्द एक्टर गो गोवा गोन 2, हंटर और साउथ स्टार जूनियर एनटीआर की फिल्म में नजर आएंगे। तो वहीं सारा अली खान हाल ही में जरा हटके जरा बचके में नजर आई थी। इसके अलावा वह जल्द मेट्रो इन दिनों और ऐ वतन मेरे वतन में नजर आएंगी।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।