Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Sara Ali Khan: मुंबई मेट्रो में सफर करती नजर आयीं सारा अली खान, शेयर की तस्वीर

    By Aditi YadavEdited By: Aditi Yadav
    Updated: Wed, 26 Apr 2023 11:37 PM (IST)

    Sara Ali Khan In Metro सारा अली खान ने अपनी एक फोटो साझा की जिसमें वह मुंबई मेट्रो में ट्रैवल करती नजर आ रही हैं। एक्ट्रेस को एक आम नागरिक की तरह मुंबई मेट्रो पर स्पॉट किया गया है।

    Hero Image
    Sara Ali Khan, Sara Ali Khan Metro, Sara ali khan movies, Aditya Roy Kapur, Metro In Dino, film industry

     नई दिल्ली, जेएनएन। Sara Ali Khan In Metro: सारा अली खान सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव रहती हैं। अक्सर अपनी लाइफ से जुड़ी डिटेल्स शेयर करती रहती हैं । अब बुधवार को सारा ने अपनी एक फोटो साझा की, जिसमें वह मुंबई मेट्रो में ट्रैवल करती नजर आ रही हैं । एक्ट्रेस को एक आम नागरिक की तरह मुंबई मेट्रो पर स्पॉट किया गया है ।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    सारा ने किया मेट्रो में सफर

    दिल्ली की तरह मुंबई भी अब मेट्रो सिटी बन गई है। पिछले कुछ महीनों में कई सेलेब्स मेट्रो से ट्रैवल करते नजर आए हैं। हाल ही में हेमा मालिनी का एक वीडियो सामने आया था। वहीं, अब सारा अली खान ने भी मेट्रो के इस सफर का मजा लिया। एक्ट्रेस ने इंस्टाग्राम स्टोरी पर अपना एक छोटा सा वीडियो शेयर किया है, जिसमें वह मेट्रो में बैठी नजर आ रही हैं ।

    एक्ट्रेस इस दौरान व्हाइट और पिंक कलर की प्रिंटेड ड्रेस पहनी हुई है और वे मुस्कुरा कर हाथ हिलाती नजर आ रही हैं। सारा मेट्रो में ट्रेवल करते हुए बहुत खुश लग रही हैं। एक्ट्रेस ने वीडियो के साथ कैप्शन में लिखा- मुंबई मेरी जान।

    एक्ट्रेस की आने वाली फिल्म

    सारा अली खान इन दिनों अनुराग बसु की फिल्म ‘मेट्रो इन दिनों’ की शूटिंग में बिजी है। इस फिल्म में उनके अपोजिट आदित्य रॉय कपूर नजर आएंगे। वीडियो में सारा ने फिल्म के डायरेक्टर अनुराग कश्यप और एक्टर आदित्य को भी मेंशन किया है और लिखा है- मुझे उम्मीद नहीं थी कि मैं तुम दोनों से पहले मेट्रो में ट्रैवल करूंगी।

    इस दिन होगी रिलीज 

    आदित्य रॉय कपूर और सारा अली खान ने इसी साल जनवरी में इस फिल्म की शूटिंग शुरू की थी। फिल्म 23 दिसंबर, 2023 को सिनेमाघरों में रिलीज होगी। इसके अलावा फिल्म में अनुपम खेर, नीना गुप्ता, फातिमा सना शेख और अली फजल नजर आएंगे। इसके अलावा एक्ट्रेस विक्की कौशल के  साथ 'जरा हटके जरा बच के' में भी नजर आएंगी।