Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    The Immortal Ashwatthama से विक्की कौशल के बाहर होते ही ट्विटर पर मचा हड़कंप, फैंस ने जमकर सुनाई खोरीखोटी

    By Ruchi VajpayeeEdited By: Ruchi Vajpayee
    Updated: Thu, 13 Apr 2023 12:16 PM (IST)

    The Immortal Ashwatthama विक्की कौशल को जब से फिल्म द इम्मॉर्टल अश्वत्थामा’ से बाहर का रास्ता दिखाया गया है ट्विटर पर उनके फैंस का गुस्सा भड़क गया है। ट्विटर पर विक्की कौशल करियर ड्रॉप ट्रेंड कर रहा है

    Hero Image
    The Immortal Ashwatthama vicky kaushal trends on twitter

    नई दिल्ली, जेएनएन। The Immortal Ashwatthama: विक्की कौशल अपनी फिल्म 'द इम्मॉर्टल अश्वत्थामा’ के लिए सुर्खियों में छाए हुए हैं। आदित्य धर की इस फिल्म में पहले सारा अली खान और विक्की कौशल के साथ आने की बातें चल रही थीं। लेकिन अब रिपोर्ट्स हैं कि कटरीना कैफ के पति को 'द इम्मॉर्टल अश्वत्थामा’ से बाहर का रास्ता दिखा दिया गया है, जबकि सारा को पहले ही बाहर किया जा चुका है। विक्की के जाने के बाद फिल्म में रणवीर सिंह की एंट्री हुई और इसी बात को लेकर ट्विटर पर बवाल मचा हुआ है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    'द इम्मॉर्टल अश्वत्थामा’से बाहर हुए विक्की कौशल

    'द इम्मॉर्टल अश्वत्थामा’ से पहले सारा अली खान को आउट किया गया और अब विक्की कौशल के बाहर होने से सोशल मीडिया पर फैंस भड़क गए हैं। ट्विटर पर 'विक्की कौशल करियर ड्रॉप' ट्रेंड कर रहा है और लोग इसे लेकर अपने-अपने रिएक्शन दे रहे हैं। कुछ को इस बात की खुशी है कि विक्की कौशल अब फिल्म का हिस्सा नहीं है, तो कुछ एक्टर के साथ खड़े नजर आए।

    फैंस ने निकाली भड़ास

    कुछ यूजर्स का मानना है कि विक्की कौशल के फिल्म से बाहर होने के पीछे सलमान खान हैं। वो ट्वीट कर कह रहे हैं कि "और करो भाईजान की गर्लफ्रेंड से शादी"। तो कुछ का कहना है कि सलमान भाई ये आपने क्या किया...। तो किसी ने विक्की कौशल को स्पोर्ट भी किया और कहा कि "एक फिल्म ना करने से किसी का करियर नहीं खत्म हो जाता है। विक्की एक अच्छे एक्टर हैं और उन्हें फिल्में मिलती रहेंगी।"

    पहले सारा अली खान हो चुकी हैं आउट

    आपको याद दिला दें कि 'द इम्मॉर्टल अश्वत्थामा’ की अनाउंसमेंट काफी पहले से की जा चुकी है। साल 2021 में सीएनएन की एक रिपोर्ट थी कि कटरीना नहीं चाहती थीं कि विक्की के साथ फिल्म में सारा काम करें क्योंकि फिल्म में कुछ बोल्ड सीन भी थे। काफी समय से बस सुनाई दे रहा है कि फिल्म अब शुरू हुई तब शुरू हुई। हालांकि अब रणवीर सिंह आने के बाद शायद प्रोजेक्ट में तेजी आ जाए।