Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Ujjain Mahakal Temple: जरा हटके जरा बचके की सफलता की आस लिए महाकाल के दरबार में पहुंची सारा, देखें वीडियो

    Ujjain Mahakal Temple सारा अली खान जल्द ही विक्की कौशल संग फिल्म जरा हटके जरा बचके में नजर आने वाली हैं। इस फिल्म की सफलता की कामना करने के लिए सारा हाल ही उज्जैन के महाकाल मंदिर में बाबा के दर्शन के लिए पहुंचीं जिसकी वीडियो वायरल हो रही है।

    By Tanya AroraEdited By: Tanya AroraUpdated: Wed, 31 May 2023 10:25 AM (IST)
    Hero Image
    Sara Ali Khan Offers Prayers at Mahakaleshwar Temple in Madhya Pradesh for Success of Zara Hatke Zara Bachke/ANI

    नई दिल्ली, जेएनएन। Ujjain Mahakal Temple: सारा अली खान इन दिनों अपनी आगामी फिल्म 'जरा हटके, जरा बचके' को लेकर सुर्खियों में बनी हुई हैं। इस फिल्म में वह विक्की कौशल संग पहली बार स्क्रीन स्पेस शेयर करते हुए नजर आएंगी।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    बीते दिनों सारा अली खान अपने को-स्टार विक्की कौशल संग लखनऊ पहुंची थीं, जहां उन्होंने भगवान हनुमान के दर्शन किए। इसके बाद अब हाल ही में सारा अली खान का एक नया वीडियो सामने आया है, जिसमें वजह उज्जैन के महाकाल मंदिर में दर्शन करने के लिए पहुंचीं। वह इस दौरान भस्म और आरती में भी शामिल हुईं।

    महाकाल की भक्ति में लीन हुईं सारा अली खान

    समाचार एजेंसी एएनआई ने अपने आधिकारिक ट्विटर अकाउंट पर एक वीडियो शेयर किया है, जिसमें उन्होंने ये जानकारी शेयर की कि अपनी फिल्म 'जरा हटके, जरा बचके' की सफलता के लिए सारा अली खान उज्जैन के महाकाल मंदिर पहुंचीं। इस दौरान विक्की कौशल उनके संग नजर नहीं आए।

    इस वीडियो में साफ तौर पर देखा जा सकता है कि सारा अली खान माथे पर तिलक लगाए महाकाल की पूजा अर्चना कर रही हैं। वायरल वीडियो में आंखें बंद कर सारा अली खान बाबा की भक्ति में पूरी तरह से डूबी हुई नजर आ रही हैं। महाकाल बाबा के दर्शन करते हुए वहां के पंडित से भी बातें करती हुई नजर आ रही हैं।

    दो जून को सिनेमाघरों में रिलीज होगी जरा हटके, जरा बचके

    सारा अली खान और विक्की कौशल स्टारर फिल्म 'जरा हटके, जरा बचके' दो जून को सिनेमाघरों में रिलीज हो रही है। इस फिल्म को लक्ष्मण उतेरकर ने डायरेक्ट किया है। फिल्म के अब तक कई गाने फैंस के सामने आ चुके हैं। सारा अली खान ओटीटी प्लेटफॉर्म पर भी अपना डेब्यू कर चुकी हैं।

    उनकी फिल्म 'गैसलाइट' अमेजन प्राइम पर रिलीज हुई थी, लेकिन उनकी और विक्रांत मेसी की इस फिल्म को ऑडियंस का मिक्स रिस्पांस मिला था। सारा अली खान साल 2023 और 24 में कई बड़े प्रोजेक्ट्स में नजर आने वाली हैं।