Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Sara Ali Khan 'जरा हटके जरा बचके' के प्रमोशन के लिये लखनऊ पहुंचे विक्की-सारा, हनुमान सेतु मंदिर में माथा टेका

    Sara Ali Khan-Vicky Kaushal जरा हटके जरा बचके (Zara Hatke Zara Bachke) के प्रमोशन के लिए सारा अली खान और विक्की कौशल आज लखनऊ पहुंचे है। । जहां उन्होंने प्रमोशन से पहले भगवान हनुमान के दर्शन किए।

    By Aditi YadavEdited By: Aditi YadavUpdated: Tue, 30 May 2023 10:47 PM (IST)
    Hero Image
    Zara Hatke Zara Bachke, Sara Ali Khan, Vicky Kaushal Photo Credit Instagram

    नई दिल्ली, जेएनएन। Sara-Vicky: सारा अली खान और विक्की कौशल मंगलवार को अपनी आने वाली फिल्म 'जरा हटके जरा बचके' (Zara Hatke Zara Bachke) के प्रमोशन के लिए लखनऊ पहुंचे है। पिछले कुछ दिनों से यह कपल लगातार प्रमोशन करता नजर आ रहा है। जहां उन्होंने प्रमोशन से पहले भगवान हनुमान के दर्शन किए।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    हनुमान सेतु मंदिर पहुंचे सारा और विक्की

    सारा और विक्की की फिल्म  'जरा हटके ज़रा बचके' को अब रिलीज होने में दो ही दिन बाकी रह गए हैं। ऐसे में कपिल और सौम्या जमकर प्रमोशन कर रहे है। अब ये जोड़ी लखनऊ पहुंची। यहां उन्होंने गोमती नदी के किनारे स्थित हनुमान सेतु मंदिर में माथा टेककर फिल्म की सफलता के लिए प्रार्थना की।

    नवाबों के शहर हैं सारा और विक्की

    इस दौरान सारा व्हाइट कलर की सूट में नजर आई तो वहीं विक्की कैजुअल लुक में दिखें। इससे पहले आज सुबह, विक्की ने अपनी इंस्टाग्राम स्टोरी पर एक वीडियो साझा किया था और इसे कैप्शन दिया था, "नींद हुई नहीं है पूरी, आपसे मिलना है जरूरी...नवाबो के शहर हैं हम आ रहे, इस फ्राइडे फिल्म जो हम ला रहे हैं।"  

    IPL देखने अहमदाबाद पहुंचे थे

    29 मई को IPL 2023 का खिताब महेंद्र सिंह धोनी की टीम 'चेन्नई सुपर किंग्स' ने अपने नाम किया। इस बीच सारा अली खान और विक्की कौशल भी ये मैच देखने पहुंचे थे। सोशल मीडिया पर वीडियो भी साझा किया था।

    2 जून को फिल्म होगी रिलीज

    विक्की और सारा की फिल्म ‘जरा हटके जरा बचके’ 2 जून को रिलीज होगी। यह एक फैमिली ड्रामा फिल्म है।फिल्म में रोमांस भी है, कॉमेडी भी है, ड्रामा भी है और कुछ नोंक-झोंक भी है. जो दर्शकों को खुद से जोड़े रखेगी।इस फिल्म का निर्देशन लक्ष्मण उटेकर ने किया है। मैडॉक फिल्म्स और जियो स्टूडियोज द्वारा निर्मित है।