Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck

    ...तो सैफ अली खान की बेटी रणवीर सिंह से नहीं करेंगी रोमांस!

    By Pratibha Kumari Edited By:
    Updated: Fri, 11 Nov 2016 09:37 AM (IST)

    सैफ अली खान और अमृता सिंह की बेटी सारा बॉलीवुड में कदम रखने जा रही हैं, ऐसे में तमाम तरह की अटकलें हैं। ...और पढ़ें

    नई दिल्ली। सैफ अली खान और अमृता सिंह की बेटी पिछले काफी समय से अपने बॉलीवुड डेब्यू को लेकर सुर्खियों में हैं। मगर अब तक यह स्पष्ट नहीं हो सका है कि आखिर किस फिल्म सारा अली खान बॉलीवुड में कदम रखने जा रही हैं।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    हालांकि कुछ दिनों पहले खबर आई थी कि वो जोया अख्तर की फिल्म 'गुल्ली ब्वॉय' में रणवीर सिंह के अपोजिट नजर आने वाली हैं, मगर अब इस खबर का भी खंडन हो गया है और यह किसी और ने नहीं बल्कि खुद अमृता सिंह ने किया है। 'बॉलीवुड लाइफ' की रिपोर्ट के मुताबिक, अमृता सिंह ने पुष्टि कर दी है कि उनकी बेटी रणवीर सिंह के अपोजिट जोया अख्तर की फिल्म से बॉलीवुड डेब्यू नहीं कर रही हैं। उन्होंने कहा है कि यह सच नहीं है।

    यह भी पढ़ें- 500-1000 के नोट बंद होने से नहीं, 'सांसे' की रिलीज इस कारण रोक दी गई!

    जोया की इस फिल्म से जुड़े एक करीबी सूत्र का कहना है कि इस फिल्म को लेकर अभी कुछ भी फाइनल नहीं हुआ है। ऐसे में यह कहना कि सारा इस फिल्म का हिस्सा हैं, बहुत ही अजीब है। सारा के पिता सैफ, जोया के भाई फरहान अख्तर के काफी करीब हैं। अगर सारा एक्सेल एंटरटेनमेंट (फरहान की कंपनी) द्वारा प्रोड्यूस की जा रही किसी फिल्म का हिस्सा बनना चाहती हैं तो सैफ या अमृता से पूछा जरूर जाएगा। आपको बता दें कि इससे पहले भी सारा के बॉलीवुड डेब्यू को लेकर तमाम तरह की अटकलें सामने आ चुकी हैं।

    यह भी पढ़ें- पांच साल बाद सनी देओल की इस फिल्म को रिलीज के लिए मिली हरी झंडी