Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Sara Ali Khan Childhood Pic: सारा अली खान ने शेयर की 19 साल पुरानी तस्वीरें, बोलीं- बचपन से कर रही हूं इंतज़ार

    By Ifat QureshiEdited By:
    Updated: Fri, 08 Nov 2019 08:49 AM (IST)

    Sara Ali Khan Childhood Pic सारा अली खान ने हाल ही में अपने बचपन की 19 साल पुरानी तस्वीरें शेयर की हैं जिनमें वो काफी क्यूट नज़र आ रही हैं।

    Sara Ali Khan Childhood Pic: सारा अली खान ने शेयर की 19 साल पुरानी तस्वीरें, बोलीं- बचपन से कर रही हूं इंतज़ार

    नई दिल्ली, जेएनएन। फिल्म केदारनाथ से साल 2018 में अपना बॉलीवुड डेब्यू करने वाली एक्ट्रेस सारा अली ने अपनी बेहतरीन एक्टिंग से सबको दीवाना बना दिया है। सारा अपनी फिल्मों के अलावा अपने मस्तमौला अंदाज़ और अपनी पुरानी तस्वीरों के कारण भी सर्खियों में बनी रहती हैं। हाल ही में सारा की कुछ बचपन की तस्वीरें सामने आई हैं जिनमें वो काफी क्यूट नज़र आ रही हैं।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    केदारनाथ एक्ट्रेस सारा अली खान ने बीते दिन अपने ऑफिशियल इंस्टाग्राम अकाउंट से अपने बचपन की कुछ तस्वीरें शेयर की हैं। इन तस्वीरों में सारा काफी फैंसी कपड़े और ज्वेलरी पहने हुए दिख रही हैं। पोस्ट शेयर करते हुए सारा ने लिखा है, 2000 से अपने शॉट का इंतज़ार कर रही हूं, अपना टाइम आएगा। डांस कॉस्ट्यूम पहने हुए क्यूट अंदाज़ में पोज़ करती हुईं सारा तस्वीरों में काफी प्यारी लग रही हैं। ए

     

     

     

     

     

     

     

     

    View this post on Instagram

     

     

     

     

     

     

     

     

     

     

     

     

    Waiting for my shot since 2000 ⏰ 🎥 🎬🔌🔜🙇🏻‍♀️#apnatimeayega #tbt #sarakadrama

    A post shared by Sara Ali Khan (@saraalikhan95) on

    क्ट्रेस अक्सर अपनी पुरानी तस्वीरें अपने फैंस के साथ शेयर करती रहती हैं। आपको बताते चलें कि सारा अली खान अपने कॉलेज़ टाइम में काफी ज्यादा वेट की हुआ करती थीं। कॉलेज़ खत्म करने के बाद सारा ने अपनी बॉडी में वर्कआउट करना शुरू किया जिसके बाद उन्होंने लगभग 40 किलो वज़न करके अपनी बॉडी बेहतरीन ट्रांसफॉर्म की है।

    यह भी पढ़ें: सनी लियोनी ने किया 'लैला मैं लैला' गाने पर डांस, वायरल हुआ Video

    सारा बेझिझक अपने बढ़े वज़न वाली तस्वीरों को भी सोशल मीडिया पर शेयर करती रहती हैं। सारा का ये शॉकिंग ट्रांसफॉर्मेशन हर किसी के लिए काफी प्रेरणादायक है। अब फिट एक्ट्रेस में गिनी जाने वालीं सारा को देखकर अंदाज़ा लगा पाना मुश्किल है कि एक समय वो इतनी मोटी हुआ करती थीं।

    आपको बता दें कि केदारनाथ से बॉलीवुड में धमाकेदार डेब्यू करने के बाद सारा की एक्टिंग को सिम्बा में भी काफी सराहना मिली है। सारा अब जल्द ही कार्तिक आर्यन के साथ इम्तियाज़ अली की फिल्म लव आज कल 2 में और वरुण धवन के साथ कूली नं वन के रीमेक में नज़र आने वाली हैं।