Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Sunny Leone Viral Video: सनी लियोनी ने किया 'लैला मैं लैला' गाने पर डांस, वायरल हुआ Video

    By Rupesh KumarEdited By:
    Updated: Fri, 08 Nov 2019 02:04 PM (IST)

    Sunny Leyone Viral Video सनी लियोनी अगली बार हॉरर कॉमेडी फिल्म में नजर आएंगीl इस फिल्म का टाइटल कोका कोला है।

    Sunny Leone Viral Video: सनी लियोनी ने किया 'लैला मैं लैला' गाने पर डांस, वायरल हुआ Video

    नई दिल्ली, जेएनएनl फिल्म अभिनेत्री सनी लियोनी अपने शानदार डांसिंग मुव्स के लिए भी जानी जाती हैं। फिल्म अभिनेत्री सनी लियोनी ने अपनी शानदार अदाकारी से बॉलीवुड में अपने लिए जगह बनाई है। उन्हें पर्दे पर देखें काफी समय हो चुका है लेकिन सनी हमेशा अपने सोशल मीडिया हैंडल पर अपनी तस्वीरों और वीडियो को शेयर करती रहती है। कुछ समय पहले ही सनी ने अपने इंस्टाग्राम हैंडल पर शाहरुख खान अभिनीत फिल्म 'रईस' के अपने प्रसिद्ध गाने 'लैला मैं लैला' की रिहर्सल करते हुए एक वीडियो साझा किया था।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    सनी इसमें अपनी टीम के साथ शानदार डांस मूव्स करती नजर आ रही हैं। सफ़ेद क्रॉप टॉप और काली पैंट पहने हुए सनी खूबसूरत लग रही हैl इसके अलावा वह वीडियो के अंत में कई भाषाओं में नमस्कार करती है। बॉलीवुड में अपनी भूमिकाओं के साथ लाखों लोगों के दिलों में जगह बनाने के बाद अब सनी ने अब अपना पैर जमाने के लिए दक्षिण भारत की फिल्म इंडस्ट्री में कदम रखा है।

     

     

     

     

     

     

     

     

    View this post on Instagram

     

     

     

     

     

     

     

     

     

     

     

     

    Guess where #Laila is performing next? 💃🏻 . . #SunnyLeone #Dance #HastalaVistaBaby #Sayonara #Namaste #kapunkap #sawadikap #Àbientôt #aurevoir

    A post shared by Sunny Leone (@sunnyleone) on

    सनी एक पीरियड फिल्म 'वीरमादेवी' में नजर आएंगीl यह एक तमिल फिल्म होगी, इसके साथ ही वह तमिल फिल्मों में डेब्यू करती नजर आएंगी। इस बीच सनी अगली बार हॉरर कॉमेडी फिल्म में नजर आएंगीl इस फिल्म का टाइटल 'कोका कोला' है। सनी ने कई बॉलीवुड फिल्मों में काम किया हैंl वह शाहरुख़ खान के साथ भी डांस कर चुकी हैंl सनी बिग बॉस से लोकप्रिय हुई थीl इसके अलावा वह कई फिल्मों में कॉमेडी भी कर चुकी हैl साथ ही वह रोमांटिक और हॉरर फिल्मों में भी काम कर चुकी हैंl

     

     

     

     

     

     

     

     

    View this post on Instagram

     

     

     

     

     

     

     

     

     

     

     

     

    Thank you @asiaspa.india for awarding @starstruckbysl - "Breakthrough Beauty Brand of the Year".. So proud 😍 . . Outfit: @supriamunjalofficial Accessories: @aquamarine_jewellery Styled by @hitendrakapopara Styling Asst @shiks_gupta25 & @sameerkatariya92 HMU @devinanarangbeauty @jeetihairtstylist Shot by @sjframes

    A post shared by Sunny Leone (@sunnyleone) on

    सनी बॉलीवुड की फिल्मों के अलावा वेब सीरिज में भी काम कर चुकी हैंl उनके जीवन पर एक बायोपिक भी बन चुकी हैंl इसमें उन्होंने अपने जीवन के बारे में और खुलकर बताया थाl सनी लियोनी ने हाल ही में एक बेटी गोद भी ली है और अक्सर वह उनके साथ तस्वीरें शेयर करती रहती हैंl