Sara Ali Khan Birthday: अपने बर्थडे केक से बुरी तरह डर गईं सारा अली खान, सेलिब्रेशन की झलकियां आईं सामने
Sara Ali Khan Birthday बॉलीवुड अभिनेत्री सारा अली खान आज अपना 28वां जन्मदिन सेलिब्रेट कर रही हैं। एक्ट्रेस ने अपनी फैमिली के साथ बर्थडे सेलिब्रेट किया जिसकी तस्वीरें सोशल मीडिया पर सामने आई हैं। उनकी सौतेली मां करीना कपूर खान ने भी सारा को जन्मदिन की बधाई दी है और उनकी खूबसूरत फोटोज शेयर की हैं। देखिए सारा के बर्थडे सेलिब्रेशन की फोटोज।
नई दिल्ली, जेएनएन। Sara Ali Khan Birthday: सैफ अली खान और उनकी पहली पत्नी अमृता सिंह की बेटी सारा अली खान (Sara Ali Khan) ने हिंदी सिनेमा में अपनी काबिलियत को साबित किया है। खूबसूरती के साथ-साथ लोग उनके अभिनय के भी दीवाने हैं। आज यानी 12 अगस्त 2023 को सारा 28 साल की हो गई हैं।
सारा ने मां और भाई के साथ सेलिब्रेट किया बर्थडे
सारा अली खान ने अपना 28वां बर्थडे अपनी मां अमृता सिंह और भाई इब्राहिम अली खान (Ibrahim Ali Khan) के साथ सेलिब्रेट किया। एक्ट्रेस ने अपनी इंस्टाग्राम अकाउंट पर बर्थडे सेलिब्रेशन की फोटोज भी शेयर की हैं। एक तस्वीर में वह अपनी मां और भाई के साथ केक काटती हुई दिखाई दे रही हैं।
अपने ही केक से डर गईं सारा
सारा ने अपनी इंस्टाग्राम स्टोरी पर अपने बर्थडे सेलिब्रेशन की एक फोटो शेयर की है, जिसमें वह अपने केक से डरती हुई नजर आ रही हैं। उनकी एक दोस्त ने सारा का बूमरैंग वीडियो शेयर किया, जिसके साथ उन्होंने कैप्शन में लिखा, "ये लड़की किसी से भी नहीं डरती है सिवाय खुद के बर्थडे केक के।"
करीना कपूर ने सारा के लिए किया ये पोस्ट
सारा अली खान की सौतेली मां और सैफ अली खान की दूसरी पत्नी करीना कपूर खान (Kareena Kapoor Khan) ने भी एक्ट्रेस को जन्मदिन की ढेर सारी बधाई दी हैं। बेबो ने इंस्टाग्राम स्टोरी पर दो तस्वीरों का एक कोलाज शेयर किया है। एक तस्वीर सारा के बचपन की है, जिसमें वह अपने पिता सैफ के साथ दिख रही हैं।
दूसरी फोटो में सारा करीना के छोटे बेटे जेह के साथ नजर आ रही हैं। इन तस्वीरों के साथ करीना ने कैप्शन में लिखा, "हैप्पी बर्थडे ब्यूटीफुल सारा अली खान। ये साल शानदार रहे।"
सारा अली खान की अपकमिंग फिल्में
सारा अली खान की 'जरा हटके जरा बचके' मूवी कुछ समय पहले रिलीज हुई थी, जो बॉक्स ऑफिस पर हिट साबित हुई थी। इसमें वह विक्की कौशल (Vicky Kaushal) के साथ नजर आई थीं। अब सारा की अपकमिंग फिल्म 'मेट्रो इन दिनों' का फैंस को इंतजार है। ये मूवी 29 मार्च 2024 को थिएटर्स में रिलीज होंगी। सारा के साथ लीड रोल में आदित्य रॉय कपूर हैं।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।