Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Sara Ali Khan और Janhvi Kapoor ने बहाया जिम में पसीना, यूजर बोले- 'दोस्ती हो तो ऐसी'

    Updated: Mon, 18 Mar 2024 04:37 PM (IST)

    सारा अली खान (Sara Ali Khan) और जाह्नवी कपूर (Janhvi Kapoor) का वर्कआउट वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। इस दौरान दोनों मिलकर खूब पसीना बहा रही हैं। हालांकि ऐसा बहुत कम ही देखने को मिलता है जब दो एक्ट्रेस एक साथ वर्कआउट कर रही हो। इस वीडियो को देख दोनों एक्ट्रेसेज के फैंस काफी इंप्रेस हो रहे हैं।

    Hero Image
    सारा अली खान और जाह्नवी कपूर (Photo Instagram)

     एंटरटेनमेंट डेस्क, नई दिल्ली।  सारा अली खान (Sara Ali Khan) और जाह्नवी कपूर (Janhvi Kapoor) बॉलीवुड की बेस्ट फ्रेंड्स की लिस्ट में शुमार होती हैं। अक्सर दोनों को पार्टी और शोज में साथ देखा जाता है। वहीं कई बार दोनों सहेलियों को साथ में वर्कआउट भी करते देखा गया है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    अब एक बार फिर सारा और जाह्नवी का वर्कआउट वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। इस दौरान दोनों मिलकर खूब पसीना बहा रही हैं।

    यह भी पढ़ें- जले हुए पेट के साथ Sara Ali Khan ने किया रैंप वॉक, हिम्मत देख दंग हुए फैंस, एक्ट्रेस को बताया शेरनी

    सारा और जाह्नवी का वर्कआउट

    हालांकि ऐसा बहुत कम ही देखने को मिलता है जब दो एक्ट्रेस एक साथ वर्कआउट कर रही हों। इस वीडियो में बॉलीवुड की दो खूबसूरत अदाकारा जान्हवी कपूर और सारा अली खान एक साथ एक्सरसाइज करती नजर आ रही हैं। इस वीडियो को सारा ने अपने इंस्टाग्राम स्टोरी पर पोस्ट किया है। इस वीडियो में ट्रेनर नम्रता पुरोहित भी नजर आ रही हैं जो वर्कआउट बता रही हैं। इस वीडियो को देख दोनों एक्ट्रेसेज के फैंस काफी इंप्रेस हो रहे हैं।

    सारा और जाह्नवी की दोस्ती

    बता दें, सारा अली खान और जान्हवी कपूर बचपन से ही अच्छे दोस्त हैं। दोनों को कॉफी विद करण में भी नजर आई थी। दोनों ने एक-दूसरे को लेकर कई राज भी खोले थे।

    सारा-जाह्नवी का वर्कफ्रंट

    सारा अली खान के वर्कफ्रंट की बात करें तो वह जल्द ही आदित्य रॉय कपूर के साथ फिल्म 'मेट्रो इन दिनों' में नजर आएंगी। अनुराग बसु द्वारा निर्देशित यह मूवी वर्ष 2024 में सिनेमाघरों में दस्तक देगी। इसके अलावा उन्हें  'ऐ वतन मेरे वतन' में भी नजर आएंगी। तो वहीं, जान्हवी कपूर देवरा पार्ट 1, बड़े मियां छोटे मियां, उलझ और मिस्टर एंड मिसेज माही में नजर आएंगी।

    यह भी पढ़ें- जले हुए पेट के साथ जिम में पसीना बहाती दिखीं Sara Ali Khan, यूजर बोले- 'रोजे रख लो सब ठीक होगा'