Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    जले हुए पेट के साथ Sara Ali Khan ने किया रैंप वॉक, हिम्मत देख दंग हुए फैंस, एक्ट्रेस को बताया शेरनी

    बॉलीवुड एक्ट्रेस Sara Ali Khan इन दिनों अपनी प्रोफेशनल लाइफ को लेकर खूब चर्चा में हैं। हाल ही में उनकी थ्रिलर फिल्म मर्डर मुबारक रिलीज हुई और अगले ही हफ्ते ओटीटी पर एक और मूवी ऐ वतन मेरे वतन रिलीज होने के लिए तैयार है। इन दो सुर्खियों के अलावा एक्ट्रेस अपने रैंप वॉक के कारण भी लाइमलाइट में बनी हुई हैं।

    By Karishma Lalwani Edited By: Karishma Lalwani Updated: Sat, 16 Mar 2024 04:10 PM (IST)
    Hero Image
    एक्ट्रेस सारा अली खान. फोटो क्रेडिट- इंस्टाग्राम

    एंटरटेनमेंट डेस्क, नई दिल्ली। बॉलीवुड एक्ट्रेस सारा अली खान (Sara Ali Khan) अक्सर अपनी पर्सनल लाइफ को लेकर लाइमलाइट बटोरती हैं। लेकिन पिछले कुछ दिनों से वह प्रोफेशनल लाइफ को लेकर सुर्खियों में बनी हुई हैं। सारा एक के बाद एक कई धमाकेदार प्रोजेक्ट्स में अपने टैलेंट की वर्सटालिटी साबित कर रही हैं।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    एक्ट्रेस सारा इन दिनों 'मर्डर मुबारक' को लेकर चर्चा में हैं। यह फिल्म हाल ही में 15 मार्च को ओटीटी प्लेटफॉर्म नेटफ्लिक्स पर रिलीज हुई। इसमें सारा की एक्टिंग के साथ ही विजय वर्मा (Vijay Varma) के साथ उनकी ऑनस्क्रीन केमेस्ट्री की भी खूब तारीफ हुई। इस फिल्म में सारा की लाजवाब परफॉर्मेंस की तारीफ हुई। वहीं, अब एक्ट्रेस एक और बात को लेकर सुर्खियां बटोर रही हैं। 

    सोशल मीडिया पर छाया सारा का रैंप वॉक

    सारा अली खान का रैंप वॉक वीडियो काफी सुर्खियां बटोर रहा है। ब्लू कलर के लहंगे और उस पर किए गए हैवी वर्क में सारा ने कॉन्फिडेंस भरा रैंप वॉक किया। एक्ट्रेस ने डीप नेक बिकनी ब्लाउज पहना, जिसमें उनका जला हुआ पेट नजर आ रहा था। रैंप वॉक करते हुए अपने जले हुए पेट को छुपाने की बजाय दिखाने पर सारा की काफी तारीफ हो रही है। फैंस ने उनके जज्बे की दाद दी है।

    View this post on Instagram

    A post shared by Instant Bollywood (@instantbollywood)

    फैंस ने कही ये बात

    एक्ट्रेस का कॉन्फिडेंस तक हर कोई हैरान है। एक यूजर ने उन्हें 'शेरनी' कहा, तो एक ने उनके क्यूट लुक पर कमेंट किया। 

    सारा अली खान अपकमिंग प्रोजेक्ट्स

    सारा के अपकमिंग प्रोजेक्ट्स की बात करें, तो 21 मार्च को ओटीटी पर 'ऐ वतन मेरे वतन' रिलीज हो रही है। यह धर्मा प्रोडक्शन्स के बैनर तले बनी फिल्म है, जिसमें सारा, उषा मेहता (Usha Mehta) के रोल में नजर आएंगी। उषा मेहता ने भारत के स्वतंत्रता आंदोलन में सक्रिय भूमिका निभाई थी। भारत छोड़ो आंदोलन के तहत खूफिया रेडियो चलाने को लेकर वह पूरे विश्व में प्रख्यात हुई थीं। 

    यह भी पढ़ें: Pulkit Samrat ने तोड़ा ट्रेंड, कुर्ते पर लिखवाया गायत्री मंत्र, Kriti के ब्राइडल आउटफिट में भी खास है ये चीज