'थोड़ा हसाएंगे,थोड़ा तोड़ेंगे', Sara Ali Khan और आयुष्मान खुराना पहली बार पर्दे पर मिलकर मचाएंगे धमाल
Sara Ali Khan और आयुष्मान खुराना दोनों के लिए ही साल 2023 काफी अच्छा बीता। ड्रीम गर्ल 2 और जरा हटके जरा बचके इन दोनों ही फिल्मों ने बॉक्स ऑफिस पर एक अच्छा खासा बिजनेस किया। अब पहली बार सारा अली खान और आयुष्मान खुराना एक साथ एक ही फिल्म में नजर आने वाले हैं। किस तरह की होगी फिल्म जानिये डिटेल्स-
एंटरटेनमेंट डेस्क, नई दिल्ली। सारा अली खान जैसे-जैसे अपने करियर में आगे बढ़ रही हैं, वह न सिर्फ अपनी फिल्मों के साथ एक्सपेरिमेंट कर रही हैं, बल्कि फिल्मी पर्दे पर उनकी जोड़ी भी नए-नए एक्टर्स के साथ बन रही है।
कार्तिक आर्यन-अक्षय कुमार और विक्की कौशल (Vicky Kaushal) जैसे बेहतरीन सितारों संग स्क्रीन स्पेस शेयर करने के बाद उनकी जोड़ी अब 'विक्की डोनर' एक्टर आयुष्मान खुराना के साथ बनने वाली है। दोनों का फ्रेश पेयर किस तरह के जॉर्नर की फिल्म में साथ दिखाई देगा, चलिए जानते हैं डिटेल्स-
करण जौहर की फिल्म में साथ आएंगे सारा-आयुष्मान
आयुष्मान खुराना की लास्ट फिल्म 'ड्रीम गर्ल 2' और सारा अली खान की फिल्म 'जरा हटके जरा बचके' दोनों ही बॉक्स ऑफिस पर सुपरहिट हुई थी। ऐसे में अब पहली बार दोनों को साथ देखना फैंस के लिए किसी ट्रीट से कम नहीं होने वाला है।
धर्मा प्रोडक्शन की टीम की तरफ से शेयर की गई जानकारी के मुताबिक, आयुष्मान खुराना और सारा अली खान (Sara Ali Khan) साथ में एक्शन कॉमेडी फिल्म करने वाले हैं। आपको बता दें कि धर्मा प्रोडक्शन और गुनीत मोंगा का ये साथ में तीसरा कोलाब्रेशन है। इससे पहले दोनों साल 2013 में 'लंच बॉक्स' जैसी फिल्मों में साथ नजर आ चुके हैं।
इस निर्देशक ने संभाली है फिल्म की कमान
आयुष्मान खुराना (Ayushmann Khurrana) और सारा अली खान स्टारर इस फिल्म की कमान आकाश कौशिक संभालते हुए नजर आएंगे, जो पेशे से एक राइटर भी हैं। उन्होंने इससे पहले 'भूल भुलैया-2', हाउसफुल 4 और फ्लाइंग जट जैसी फिल्मों की कहानी लिखी है।
रिपोर्ट्स के मुताबिक, इस फिल्म की शूटिंग शुरू हो चुकी है। हालांकि, करण जौहर के धर्मा प्रोडक्शन में बन रही इस फिल्म के टाइटल को लेकर सस्पेंस अब भी बरकरार है। कई मीडिया रिपोर्ट्स में ये भी दावा किया गया है कि एक्शन कॉमेडी फिल्म के अलावा सारा अली खान और आयुष्मान खुराना फिल्म 'ड्रीम गर्ल 3' में भी साथ आने वाले हैं।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।