Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    जागरण फेसबुक लाइव में सपना चौधरी बोलीं, Me too है बकवास

    सपना चौधरी की फिल्म दोस्ती के साइड इफेक्ट्स 8 फरवरी को सिनेमाघरों में दस्तक देगी। इस फिल्म में सपना एक आईपीएस अधिकारी की भूमिका में नजर आने वाली हैं।

    By Rahul soniEdited By: Updated: Sun, 03 Feb 2019 08:35 AM (IST)
    जागरण फेसबुक लाइव में सपना चौधरी बोलीं, Me too है बकवास

    मुंबई। अभिनेत्री तनुश्री दत्ता द्वारा मी टू कैंपेन के तहत उठाई गई आवाज के बाद से कई दिग्गज कलाकारों पर आरोप लगे। कई कलाकारों को काम से हाथ भी धोना पड़ा। ज्यादातर अभिनेत्रियों और फिल्म जगत से जुड़े लोगों ने इस कैंपेन को सपोर्ट किया है। लेकिन अपने जबरदस्त डांस और गाने के लिए मशहूर हरियाणवी डांसर सपना चौधरी ने इसे बकबास बताया है। दैनिक जागरण के फेसबुक लाइव वीडियो में अपनी आने वाली फिल्म को लेकर बातचीत करते हुए सपना चौधरी ने मी टू से सवाल का जवाब देते हुए कहा कि, मी टू कैंपेन वाहियाद है। नीचे पूरी बातचीत पढ़ने के साथ दी गई लिंक पर जाकर पूरा वीडियो देख सकते हैं।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    मशहूर डांसर सपना चौधरी ने दैनिक जागरण से बातचीत करते हुए अपनी अगली फिल्म 'दोस्ती के साइट इफेक्ट्स' के बारे में बात की। इस दौरान जब उनसे फिल्म इंडस्ट्री में चल रहे मी टू कैंपेन को लेकर सवाल किया गया तो सपना ने साफ तौर पर इस कैंपेन को बकबास बताया। सपना चौधरी ने कहा, 'यह सबसे वाहियाद चीज है। जितनी भी चीजें अभी तक ट्रेंड में आई हैं उसमें से मी टू कैंपेन सबसे वाहियाद है। बकवास है। बतौर एक लड़की मैं आपको बता सकती हूं कि किसी भी चीज को लेकर जबरदस्ती नहीं की जा सकती। इसको जबरदस्ती तूल दिया जा रहा है। पहले कानून पास हुआ था कि लड़कियां लड़कों पर दहेज का केस कर सकती हैं। इसके बाद लड़के डरे हुए थे और लड़कियां कुछ भी होने पर सीधे दहेज का केस करने का कहकर धमकी देती थी। और अब दहेज हट गया है तो मी टू आ गया है। मी टू में भी यही हा रहा है कि किसी का काम नहीं हो रहा तो वह मी टू लगा रही है। मैं मानती हूं कि एक मछली पूरे तालाब को गंदा करती है वैसा ही यहां फिल्म इंडस्ट्री में हो रहा है।

    यह भी पढ़ें: सलमान खान की ‘भारत’ है इस ‘India’ की कहानी, पढ़िये ख़बर

    सपना चौधरी की फिल्म दोस्ती के साइड इफेक्ट्स 8 फरवरी को सिनेमाघरों में दस्तक देगी। इस फिल्म में सपना एक आईपीएस अधिकारी की भूमिका में नजर आने वाली हैं। उनके साथ फिल्म में अंजू जाधव, खुशी, जुबेर के खान और विक्रांत आनंद भी अहम भूमिका में नजर आएंगे।

    यह भी पढ़ें: Box Office पर रणवीर- सारा की सिंबा ने 20 दिनों में कर ली इतनी कमाई