Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    सलमान खान की ‘भारत’ है इस ‘India’ की कहानी, पढ़िये ख़बर

    खबर है कि 26 जनवरी को इस फिल्म की रिलीज़ तारीख (ईद के मौके पर) की घोषणा भी होगी. और फिल्म का टीज़र भी इसी दिन लांच किया जायेगा.

    By Manoj KhadilkarEdited By: Updated: Fri, 18 Jan 2019 12:08 PM (IST)
    सलमान खान की ‘भारत’ है इस ‘India’ की कहानी, पढ़िये ख़बर

    अनुप्रिया वर्मा मुंबई. सलमान खान की आने वाली फिल्म भारत चर्चा में है. फिल्म की शूटिंग फिलहाल हो रही है. फिल्म में कटरीना कैफ भी अहम् भूमिका में है. फिल्म के टीजर को लेकर चर्चा है कि 26 जनवरी को दर्शकों के सामने आएगा.

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    फिल्म के टीज़र में दर्शक देखेंगे जब कहा जायेगा कि जानते हो मेरे मां बाबा ने मेरा नाम भारत क्यों रखा था? ऐसे में साफ़ है कि भारत सलमान का ही नाम है और इसके पीछे एक दिलचस्प कहानी यह है कि फिल्म में उन्हें 25 से 72 साल की उम्र अवधि को दिखाया जायेगा. फिल्म में पार्टिशन से पहले के भी हिस्से दिखाए जायेंगे. वहीं इसमें कई सारे ऐसे हिस्से भी होंगे, जिसमें पीरियड की कहानी कही जाएगी. फिल्म पीरियड ड्रामा नहीं है. लेकिन बैक ड्रॉप में पूरी कहानी होगी, जिसमें भारत के कई दशकों को दिखाया जायेगा, जिसमें भारत जैसे देश में कई बड़े बदलाव हुए हैं और यह पूरी कहानी सलमान खान के किरदार के अनुसार दर्शक देखेंगे. यही वजह है कि सलमान खान का नाम फिल्म में भारत रखा गया है.

    बता दें कि सलमान खान की यह फिल्म कोरियन फिल्म ओड टू माई फादर का हिंदी रीमेक है और दर्शक इस फिल्म को लेकर काफी उत्साहित हैं. इसी फिल्म में वरुण धवन भी एक स्पेशल भूमिका में होंगे. खबर है कि वरुण को फिल्म में धीरू भाई अम्बानी का रोल प्ले करते हुए दिखाया जायेगा.

    हालांकि अबतक इस खबर पर पुष्टि नहीं हो पाई है. खबर है कि 26 जनवरी को इस फिल्म की रिलीज़ तारीख (ईद के मौके पर) की घोषणा भी होगी. और फिल्म का टीज़र भी इसी दिन लांच किया जायेगा.

    यह भी पढ़ें: Me Too: जावेद अख्तर ने राजकुमार हिरानी को इंडस्ट्री के सबसे शरीफ आदमियों में से एक बताया