किसके कहने पर अपना करियर तक छोड़ सकती है सपना चौधरी, वजह जानकर करेंगे सलाम
सपना- सारी दुनिया में दोस्ती ही एक ऐसा रिश्ता है जिसे हम अपनी मर्जी से चुनते हैं। क्योंकि माता-पिता, नाते-रिश्तेदार सब हमारे जन्म के साथ ही हमें मिल जाते हैं। लेकिन, दोस्त हम खुद चुनते हैं और..
मुंबई। सपना चौधरी ने इन दिनों धमाल मचाया हुआ है। उनकी लोकप्रियता का आलम कुछ ऐसा है कि किसी भी वीडियो को वाइरल करने के लिए सिर्फ उनका नाम ही काफी है। अब सपना चौधरी बॉलीवुड में भी फ़िल्म दोस्ती के साइड इफेक्ट से डेब्यू कर रही हैं।
बता दें कि इस फ़िल्म में सपना चौधरी पुलिस अफसर की भूमिका में हैं और ज़बरदस्त एक्शन करती नज़र आ रही हैं। उनके इस किरदार को काफी पसंद किया जा रहा है। हाल ही में सपना चौधरी जागरण डॉट कॉम के दफ्तर आईं और कई मुद्दों पर उन्होंने बड़ी ही बेबाकी से अपनी बात रखीं। ‘दोस्ती के साइड इफेक्ट’ पर बात करते हुए उन्होंने बताया कि उन्हें भी जीवन में हर मोड़ पर ऐसे दोस्त मिले हैं, जिन्होंने उन्हें धोखा दिया। लेकिन, यही सबक भी है ज़िंदगी का। सपना बताती हैं कि सारी दुनिया में दोस्ती ही एक ऐसा रिश्ता है जिसे हम अपनी मर्जी से चुनते हैं। क्योंकि माता-पिता, नाते-रिश्तेदार सब हमारे जन्म के साथ ही हमें मिल जाते हैं। लेकिन, दोस्त हम खुद चुनते हैं, खुद बनाते हैं। और इसलिए जब दोस्त दगा करता है तो तकलीफ ज्यादा होती है।
यह भी पढ़ें: पापा शाह रुख़ ख़ान से सीखा है अबराम ने ये स्टाइल, मॉम गौरी संग देखें लेटेस्ट तस्वीरें
सपना कहती हैं कि कुछ लोग मुझे घमंडी कहते हैं और कहते हैं कि सक्सेस मेरे सिर पे चढ़ गया है। मैं उनसे कहना चाहूंगी कि मैंने बड़ी मेहनत से अपनी ये पहचान बनाई है और अगर आप भी अपने ऊपर घमंड करना चाहते हैं तो आप भी पहले अपनी एक पहचान बनाइए।
जागरण डॉट कॉम से बातचीत में सपना अपनी मां के बारे में बात करते हुए इमोशनल हो गयीं। सपना कहती हैं कि- ‘‘मैं अपनी मां से बेहद प्यार करती हूं और आज मैं जो कुछ भी हूं वो मेरी मां की वजह से ही है। अगर मेरी मां आज कहे कि तुम अपना काम-धाम, करियर छोड़ कर घर बैठो तो मैं घर बैठ जाउंगी। मां जो कहेगी मैं वो करूंगी।’’ इस तस्वीर में आप सपना के साथ उनकी मां नीलम चौधरी को देख सकते हैं!
यह भी पढ़ें: जिम में जम कर पसीना बहा रही हैं सारा अली ख़ान, लेटेस्ट तस्वीरों में फिर दिखा ग्लैमर
बता दें कि सपना चौधरी बिग बॉस 11 में भी आ चुकी हैं और अपने गानों और बेबाक बातों की वजह से इंटरनेट पर लंबे समय से ट्रेंड में रही हैं। बहरहाल, उनकी फ़िल्म दोस्ती के साइड इफेक्ट 8 फरवरी को रिलीज़ हो रही है।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।