'कामयाब' देखकर Paulo Coelho की आंखें हुईं नम, संजय मिश्रा ने जो कहा वो आपको इमोशनल कर देगा
Sanjay Mishra Praise By Pulo Coelho कामयाब सिनेमाघरों में 6 मार्च को रिलीज़ हुई थी। फ़िल्म को बॉक्स ऑफ़िस पर ख़ास रिस्पांस नहीं मिला मगर नेटफ्लिक्स पर ...और पढ़ें

नई दिल्ली, जेएनएन। हिंदी सिनेमा के बेहतरीन कलाकारों में शामिल संजय मिश्रा इस वक़्त अपनी फ़िल्म कामयाब के लिए तारीफ़ें बटोर रहे हैं। मगर, यह तारीफ़ तब बेहद ख़ास हो जाती है, जब फ़िल्म देखकर पाउलो कोएल्हो की आंखों में आंसू आ जाएं। पाउलो ने संजय की जमकर तारीफ़ की, जिसने संजय को भावुक कर दिया।
हार्दिक मेहता निर्देशित कामयाब में संजय मिश्रा ने एक चरित्र अभिनेता का किरदार निभाया है, जो अपने करियर की 500 वीं फ़िल्म करने जा रहा है, मगर इसके लिए एक यागदार चरित्र की तलाश में है। फ़िल्म के ज़रिए इंडस्ट्री में चरित्र कलाकारों के हालात पर भी रौशनी डाली गयी है। कामयाब के इसी पहलू ने विश्व-विख्यात लेखक पाउलो कोएल्हो को प्रभावित किया। उन्होंने संजय मिश्रा को ट्विटर पर लिखा- संजय मिश्रा, आपकी जानदार परफॉर्मेंस के लिए बधाई। मेरी आंखों में आंसू आ गये।
द अलकेमिस्ट के लेखक की इस तारीफ़ ने संजय को भी भावुक कर दिया। उन्होंने शुक्रिया अदा करते हुए जवाब में लिखा- अगर मेरे पिता आज ज़िंदा होते, तो आपने मेरे बारे में जो लिखा है, उसे पढ़कर वो बहुत ख़ुश होते। लेकिन मैंने अपनी मां, फ़िल्म की यूनिट और मेरे लेखक-निर्देशक हार्दिक मेहता को बता दिया है। वो सभी बहुत ख़ुश हैं। धन्यवाद।
If my father would have been alive today, he would have felt very happy, reading these words you have written for me, but I told my mother, & my film unit, & my director & screenwriter #HardikMehta all are glad, thank you @paulocoelho 🙏🌸 🇮🇳🇧🇷 take care of ur health , Stay safe https://t.co/rrtkbBpkuu" rel="nofollow
— Sanjay Mishra (@imsanjaimishra) May 6, 2020
पाउलो ने शाह रुख़ ख़ान को कहा था शुक्रिया
इससे पहले पाउलो ने इस फ़िल्म को प्रस्तुत करने के लिए शाह रुख़ ख़ान का शुक्रिया अदा किया था। पाउलो ने ट्वीट करके लिखा था- शाह रुख़, फ़िल्म के पहले फ्रेम में निर्माता आपको शुक्रिया कहते हैं और मैं भी वही कह रहा हूं। दो दिन पहले महान ब्राज़ीलियन कलाकार फ्लावियो मिगिलियासियो ने आत्म-हत्या कर ली थी। अपने पीछे वो एक नोट छोड़कर गये, जिसमें इंडस्ट्री अपने आर्टिस्टों के साथ कैसा बर्ताव करती है, इसका ज़िक्र था। यह फ़िल्म, जिसे कॉमेडी कहा गया है, दरअसल ट्रेजडी ऑफ़ आर्ट्स है। पूरी ख़बर पढ़ने के लिए नीचे लिंक पर क्लिक करें...
यह भी पढ़ें: सजंय मिश्रा की कामयाब के मुरीद हुए पाउलो कोएल्हो, शाह रुख़ को इस बात के लिए कहा शुक्रिया
नेटफ्लिक्स पर टॉप 10 में शामिल
कामयाब सिनेमाघरों में 6 मार्च को रिलीज़ हुई थी। फ़िल्म को बॉक्स ऑफ़िस पर ख़ास रिस्पांस नहीं मिला, मगर नेटफ्लिक्स पर बेहतरीन प्रदर्शन कर रही है। स्ट्रीमिंग प्लेटफॉर्म पर फ़िल्म टॉप 10 में चल रही है। फ़िल्म में दीपक डोबिरयाल, नासिर ख़ान और ईशा तलवार ने अहम किरदार निभाये। कामयाब 6 मार्च को सिनेमाघरों में रिलीज़ हुई थी। शाह रुख़ की कम्पनी रेड चिलीज़ ने इसे प्रस्तुत किया था कामयाब सिनेमाघरों में 6 मार्च को रिलीज़ हुई थी। फ़िल्म को बॉक्स ऑफ़िस पर ख़ास रिस्पांस नहीं मिला, मगर नेटफ्लिक्स पर बेहतरीन प्रदर्शन कर रही है।।

कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।