Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    संजय मिश्रा अभिनीत 'कामयाब' के मुरीद हुए पाउलो कोएल्हो, इस बात के लिए शाह रुख़ को कहा शुक्रिया

    By Manoj VashisthEdited By:
    Updated: Wed, 06 May 2020 07:44 PM (IST)

    Sanjay Mishras Kaamyaab हार्दिक मेहता निर्देशित कामयाब फ़िल्म इंडस्ट्री में काम करने वाले एक चरित्र अभिनेता की कहानी है। वो एक जब़र्दस्त फ़िल्म से वाप ...और पढ़ें

    Hero Image
    संजय मिश्रा अभिनीत 'कामयाब' के मुरीद हुए पाउलो कोएल्हो, इस बात के लिए शाह रुख़ को कहा शुक्रिया

    नई दिल्ली, जेएनएन। संजय मिश्रा की फ़िल्म 'कामयाब' को पाउलो कोएल्हो के रूप में एक बड़ा फैन मिला है। विश्व-विख्यात पुस्तक द अलकेमिस्ट के लेखक पाउलो ने इस फ़िल्म के निर्माण के लिए शाह रुख़ ख़ान का शुक्रिया अदा किया है। उन्होंने इसे कॉमेडी के बजाए ट्रेजडी ऑफ आर्ट्स की संज्ञा दी है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    कामयाब की तारीफ़ करते हुए पाउलो ने ट्वीट किया- शाह रुख़, फ़िल्म के पहले फ्रेम में निर्माता आपको शुक्रिया कहते हैं और मैं भी वही कह रहा हूं। दो दिन पहले महान ब्राज़ीलियन कलाकार फ्लावियो मिगिलियासियो ने आत्म-हत्या कर ली थी। अपने पीछे वो एक नोट छोड़कर गये, जिसमें इंडस्ट्री अपने आर्टिस्टों के साथ कैसा बर्ताव करती है, इसका ज़िक्र था। यह फ़िल्म, जिसे कॉमेडी कहा गया है, दरअसल ट्रेजडी ऑफ़ आर्ट्स है। 

    पाउलो की इस तारीफ़ का शुक्रिया अदा करते हुए शाह रुख़ ने जवाब दिया- यह फ़िल्म जब फेस्टिवल में घूम रही थी, तब इसे देखा था और रेड चिलीज़ एंटरटेनमेंट की पूरी टीम को इसने छू लिया। आपकी तारीफ़ से मैं भावुक हो गया हूं। यह दुखद सत्य है कि चरित्र कलाकार भुला दिये जाते हैं। अपना ध्यान रखना मेरे दोस्त। सुरक्षित और स्वस्थ रहना। 

    वहीं, संजय मिश्रा ने पाउलो को लिखा- ज़िंदगी की गद्दारी से कई सिकंदर हारे हैं। पाउल कोएल्हो, लेकिन विडम्बना यह है कि यहां दर्शक सिर्फ़ यही सोचते हैं कि कॉमेडी ही मनोरंजन है। कामयाब कॉमेडी नहीं है। यह जीवन का हिस्सा है। 

    हार्दिक मेहता निर्देशित कामयाब फ़िल्म इंडस्ट्री में काम करने वाले एक चरित्र अभिनेता की कहानी है। वो एक जब़र्दस्त फ़िल्म से वापसी करना चाहता है ताकि 500 फ़िल्मों का यादगार रिकॉर्ड बना सके। फ़िल्म में दीपक डोबिरयाल, नासिर ख़ान और ईशा तलवार ने अहम किरदार निभाये। कामयाब 6 मार्च को सिनेमाघरों में रिलीज़ हुई थी। शाह रुख़ की कम्पनी रेड चिलीज़ ने इसे प्रस्तुत किया था। फ़िल्म अब नेटफ्लिक्स पर देखी जा सकती है। कामयाब को समीक्षकों ने भी सराहा था।