Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Sanjay Leela Bhansali को Padmaavat बनाने की प्रेरणा कहां से मिली? री-रिलीज से पहले किया खुलासा

    संजय लीला भंसाली (Sanjay Leela Bhansali) का नाम आते ही उनकी फिल्म पद्मावत का जिक्र जरूर होता है। अब उनकी इस फिल्म को बेहद जल्द री-रिलीज किया जाएगा। दीपिका पादुकोण और रणवीर सिंह स्टारर फिल्म को दर्शकों ने खूब प्यार दिया था। अब भंसाली न खुलासा किया है कि रानी पद्मावती की कहानी पर आधारित यह फिल्म बनाने की प्रेरणा उन्हें कैसे मिली।

    By Sahil Ohlyan Edited By: Sahil Ohlyan Updated: Mon, 27 Jan 2025 09:26 PM (IST)
    Hero Image
    संजय लीला भंसाली को पद्मावत फिल्म बनाने की प्रेरणा कैसी मिली (Photo Credit- Jagran)

    एंटरटेनमेंट डेस्क नई दिल्ली। चित्तौड़गढ़ की रानी पद्मावती के बलिदान और शौर्य का वर्णन इतिहास के पन्नों में सुनहरे अक्षरों से लिखा गया है। बॉलीवुड में रानी पद्मावती की कहानी को दिखाने का काम संजय लीला भंसाली की निर्देशित फिल्म पद्मावत ने किया है। इसमें रानी पद्मावती की भूमिका में दीपिका पादुकोण को देखा गया। बॉक्स ऑफिस पर फिल्म को सफलता हासिल हुई थी। अब एक बार फिर से इस मूवी को सिनेमाघरों में री-रिलीज किया जाएगा।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    संजय लीला भंसाली की पद्मावत साल 2018 में आई थी। इसके जरिए पद्मावती की कहानी को अलग अंदाज में पेश किया गया था। फिल्म में दीपिका पादुकोण, रणवीर सिंह और शाहिद कपूर को अहम भूमिकाओं में देका गया। भंसाली के बड़े प्रोजेक्ट में पद्मावत का नाम लिया जाता है। अक्सर यह सवाल खड़ा होता था कि इस विषय पर फिल्म बनाने का विचार उनके मन में कहां से आया। आखिरकार अब मशहूर निर्देशक ने इसका जवाब दे दिया है।

    Photo Credit- Jagran

    बचपन से ही पद्मावती से प्रभावित थे भंसाली

    रानी पद्मावती के साहस के किस्से आपने भी किताबों में जरूर पढ़ें होंगे। संजय लीला भंसाली ने खुलासा किया है कि वह पद्मावती की शान, साहस और गरिमा से बचपन के समय से ही प्रभावित थे। यही कारण है कि जब उनकी कहानी को दिखाने वाली फिल्म में उन्होंने काम किया, तो उसे ऐतिहासिक बनाने की कोशिश की। फिल्म इंडस्ट्री में भंसाली अपने काम करने के तीरके को लेकर अक्सर चर्चा में रहते हैं।

    ये भी पढ़ें- दीपिका पादुकोण नहीं, Aishwarya Rai थीं 'पद्मावत' के लिए पहली पसंद, Ex ब्वॉयफ्रेंड के 'खिलजी' बनने से थीं नाखुश?

    Photo Credit- Jagran

    उन्होंने पद्मावत के बारे में बताया कि यह फिल्म मलिक मोहम्मद की कविता पर आधारित है, लेकिन इसके कुछ पात्र और घटनाएं इतिसाह से भी ली गई हैं। भंसाली का यह भी कहना है कि वह इस मूवी को काफी पहले ही बनाना चाहते थे, लेकिन उन्हें सही मौका थोड़ा बाद में मिला। 

    कब री-रिलीज होगी पद्मावत

    पद्मावत को एक बार फिर देखने के लिए दीपिका पादुकोण के फैंस एक्साइटेड हैं। मेकर्स ने हाल ही में जानकारी दी थी कि पद्मावत को बड़े पर्दे पर 6 फरवरी 2025 को रिलीज किया जाएगा। पहली बार रिलीज के समय मूवी का जादू बॉक्स ऑफिस पर देखने को मिला था। लोगों के दिलों में भी फिल्म ने खास जगह बनाई थी। 2018 में फिल्म 500 करोड़ से ज्यादा का कारोबार करने में सफल हुई थी। अब देखना दिलचस्प होगा कि दोबारा सिनेमाघरों में दस्तक देने के बाद मूवी का प्रदर्शन कैसा रहता है।

    ये भी पढ़ें- री-रिलीज होगी Deepika Padukone की फिल्म ‘पद्मावत’, खिलजी के अवतार में दोबारा दिखेगा रणवीर सिंह का दम