Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    ‘हीरामंडी’ में होगी गानों की बहार, संजय लीला भंसाली 6-7 गानों के साथ ‘म्यूजिकल’ बनाएंगे वेब सीरीज

    Updated: Tue, 06 Feb 2024 10:53 PM (IST)

    Heeramandi Songs बॉलीवुड डायरेक्टर संजय लीला भंसाली की आने वाली वेब सीरीज हीरामंडी द डायमंड बाजार ( Heeramandi The Diamond Bazaar ) लंबे समय से चर्चा में बनी हुई है । अब इस सीरीज को लेकर एक अपडेट सामने आया है जिसमें बताया गया है कि इसमें 2-4 नहीं बल्कि 6 से 7 गाने भी शामिल होंगे ।

    Hero Image
    हीरामंडी: द डायमंड बाजार के गाने (Photo Instagram)

     एंटरटेनमेंट डेस्क, नई दिल्ली। Heeramandi Songs: बॉलीवुड के मशहूर डायरेक्टर संजय लीला भंसाली की आने वाली वेब सीरीज हीरामंडी: द डायमंड बाजार (Heeramandi: The Diamond Bazaar) लंबे समय से चर्चा में बनी हुई है।

    हाल ही में सीरीज का फर्स्ट लुक रिलीज हुआ था, इसने दर्शकों के बीच धूम मचा दी है। अब इस सीरीज को लेकर एक अपडेट सामने आया है, जिसमें बताया गया है कि इसमें 2-4 नहीं बल्कि 6 से 7 गाने भी शामिल होंगे।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    यह भी पढ़ें- Heeramandi: पाकिस्तानी क्यों हुए थे संजय लीला भंसाली से नाराज? 'हीरामंडी' बनाने में लगे 14 साल

    सीरीज में होंगे एक से बढ़कर एक गाने

    'हीरामंडी: द डायमंड बाजार' के टीजर में एक-एक कर सभी एक्ट्रेसेज से लुक को दिखाया गया है। वहीं अब इसके गानों को लेकर अपडेट सामने आया है। न्यूज 18 की एक रिपोर्ट के मुताबिक, इस सीरीज में 6 से 7 गाने होंगे और उम्मीद की जा रही है। इतना ही नहीं इन गानों को उसी तरह से पेश किया जाएगा, जैसी उनकी सभी फिल्मों में दिखाया जाता है। यह पहली बार है कि किसी ओटीटी शो में इतने बड़े पैमाने के गाने होंगे।

    संगीत से भरपूर होगी ‘हीरामंडी’

    भंसाली अपनी फिल्मों की कहानी के साथ-साथ फिल्म के गानों को लेकर भी जाने जाते हैं। ऐसे में कहा जा रहा है कि डायरेक्टर ने इस सीरीज के संगीत पर करीब एक साल तक काम किया हैं जो उनके दिल के बेहद करीब है। इतना ही नहीं सभी एक्ट्रेस ने सीरीज के लिए डांस ट्रेनिंग ली थी, ताकि अपने-अपने किरदार में अच्छे से ढल सकें।

    कब रिलीज होगी हीरामंडी ?

    यह भी पढ़ें- Heeramandi Teaser: 'हीरामंडी' के टीजर ने छूआ Alia Bhatt का दिल, संजय लीला भंसाली की सीरीज को लेकर किया रिएक्ट

    संजय लीला भंसाली की हीरामंडी: द डायमंड बाजार में सोनाक्षी सिन्हा, अदिति राव हैदरी, ऋचा चड्ढा, शर्मिन सहगल और संजीदा शेख नजर आने वाली हैं। हीरामंडी ओटीटी प्लेटफॉर्म नेटफ्लिक्स पर रिलीज होगी, लेकिन अभी स्ट्रीमिंग डेट का एलान नहीं किया गया है।