Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    संजय दत्त के साथ नामांकन के लिए पहुंची प्रिया दत्त, उर्मिला मातोंडकर भी चुनावी रंग में, देखें तस्वीरें

    By Hirendra JEdited By:
    Updated: Tue, 09 Apr 2019 07:15 AM (IST)

    Sanjay Dutt की बहन इस बार भी चुनाव लड़ रही हैं और नामांकन से ठीक पहले बहन के साथ नज़र आये संजय दत्त! ...और पढ़ें

    Hero Image
    संजय दत्त के साथ नामांकन के लिए पहुंची प्रिया दत्त, उर्मिला मातोंडकर भी चुनावी रंग में, देखें तस्वीरें

    मुंबई। बॉलीवुड अभिनेता संजय दत्त Sanjay Dutt इन दिनों अपनी फ़िल्म कलंक Kalank के लिए चर्चा में हैं। लेकिन, सोमवार को संजय अपनी बहन प्रिया दत्त Priya Dutt के साथ नज़र आये। दरअसल, प्रिया दत्त आज आने वाले लोकसभा चुनाव के लिए अपना नामांकन भरने जा रही हैं। संजय दत्त के पिता और दिग्गज अभिनेता सुनील दत्त Sunil Dutt भी सांसद रह चुके हैं।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    इस मौके पर भाई-बहन बेहद खुश और उत्साहित नज़र आये, जो आप इन तस्वीरों में महसूस कर सकते हैं। दोनों अपने पिता की तस्वीर के आगे नज़र आ रहे हैं। यह तस्वीर संजय दत्त के घर की है, जहां आज सुबह प्रिया और संजय दत्त की मुलाकात हुई। 

    यह भी पढ़ें: रितिक रोशन के इस शानदार से बंगले की तस्वीरें देखकर आप कहेंगे- Wow

    इस मौके पर प्रिया दत्त के साथ उनके पति और बेटे भी मौजूद रहे। बता दें कि सुनील दत्त के निधन के बाद उनके राजनीतिक विरासत को बेटी प्रिया दत्त आगे बढ़ा रही हैं। गौरतलब है कि पिछली बार साल 2014 के चुनाव में प्रिया दत्त चुनाव हार गयी थीं। उससे पहले वो साल 2005 में पिता के निधन के बाद उपचुनाव जीतकर पहली बार सांसद बनी थीं।  

    बहरहाल, आज का दिन दत्त परिवार के लिए बेहद ख़ास है और इस ख़ास मौके पर बहन प्रिया दत्त के साथ संजय दत्त की मौजूदगी बता रही है कि वो इस महत्वपूर्ण मौके पर उनके साथ हैं। प्रिया दत्त मुंबई के जिस उत्तर पश्चिमी इलाके से चुनाव लड़ रही हैं इसी इलाके में तमाम बॉलीवुड स्टार्स भी रहते हैं। 

    प्रिया दत्त उत्तर पश्चिमी मुंबई से कांग्रेस पार्टी की उम्मीदवार होंगी। पिछली बार की तरह इस बार का चुनाव भी उनके लिए कड़ा होने वाला है। बहरहाल, नामांकन के लिए जब भाई-बहन चुनाव आयोग के दफ्तर पहुंचे तो कुछ इस अंदाज़ में नज़र आये! 

    इस दौरान अभिनेत्री उर्मिला मातोंडकर भी चुनाव के रंग में रंगी नज़र आयीं! उर्मिला भी इस बार कांग्रेस से चुनाव लड़ रही हैं!

    यह भी पढ़ें: अब ऐसी दिखती हैं पूर्व अभिनेत्री टीना अंबानी, भतीजे आकाश अंबानी की शादी की तस्वीरों में देखें