Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    अब ऐसी दिखती हैं पूर्व अभिनेत्री टीना अंबानी, भतीजे आकाश अंबानी की शादी की तस्वीरों में देखें

    By Hirendra JEdited By:
    Updated: Mon, 08 Apr 2019 07:13 AM (IST)

    कई दिनों से आकाश अंबानी Akash Ambani की शादी Akash Ambani Shloka Mehta Wedding लगातार चर्चा में है.. ...और पढ़ें

    Hero Image
    अब ऐसी दिखती हैं पूर्व अभिनेत्री टीना अंबानी, भतीजे आकाश अंबानी की शादी की तस्वीरों में देखें

    मुंबई। मुकेश अंबानी और नीता अंबानी के बेटे आकाश अंबानी की शादी लगातार सुर्ख़ियों में Akash Ambani Shloka Mehta Wedding है। महीने भर बाद भी इस शादी की तस्वीरें और वीडियोज़ वायरल हो रही हैं! बहरहाल, इन्हीं ख़बरों के बीच आज हम बात करेंगे पूर्व अभिनेत्री टीना अंबानी Tina Ambani की। आकाश रिश्ते में टीना के भतीजे लगते हैं! आप जानते हैं टीना मुनीम अनिल अंबानी Anil Ambani से शादी के बाद टीना अंबानी हो गयीं थीं! आकाश की शादी की इन तस्वीरों में उन्हें आप पहली नज़र में पहचान नहीं पाएंगे।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    गौरतलब है कि 1991 में टीना की शादी अनिल अंबानी हुई थी। आपको याद दिला दें कि कभी अभिनेत्री टीना मुनीम की पहचान उनकी फ़िल्मों से थी। साल 1975 में एक अंतर्राष्ट्रीय सौन्दर्य प्रतियोगिता में जीत हासिल करने के बाद उन्होंने 'देस-परदेस' फ़िल्म से 1978 में फ़िल्म जगत में अपना पहला कदम रखा था। बहरहाल, भतीजे आकाश की वेडिंग रिसेप्शन के मौके पर वो कुछ इस अंदाज़ में पहुंची थीं! आप देख सकते हैं वो पूरे ट्रेडिशनल अंदाज़ में नज़र आ रही हैं। इन तस्वीरों में आप देख सकते हैं उनके साथ अनिल अंबानी भी मौजूद हैं।

    यह भी पढ़ें: दिव्या भारती की मौत आज भी है एक पहेली, दुर्लभ तस्वीरों संग जानिये ये ख़ास बातें

    आप देख सकते हैं टीना का लुक अब काफी बदल गया है! बता दें कि टीना एक ऐसे गुजराती परिवार से आती थीं जिसका फ़िल्मों से दूर तक कोई नाता न था और न ही वो खुद फ़िल्मों में दिलचस्पी रखती थीं। मगर देव आनंद की वजह से उनका करियर शुरू हुआ और फिर उनका फ़िल्मी सफ़र बड़े सुन्दर तरीके से साल 1987 तक चलता रहा जब तक कि वो कॉलेज अटेंड करने कैलिफ़ोर्निया नहीं चली गयीं। इस बीच उन्होंने 30-35 फ़िल्मों में काम किया जिनमें संजय दत्त Sanjay Dutt के साथ फ़िल्म 'रॉकी' सुपर हिट रही।

    बासु चटर्जी के साथ उन्होंने दो फ़िल्में दीं- 'बातों-बातों में'और 'मनपसंद'। हालांकि वे खुद 'अधिकार' को अभिनय की दृष्टि से सबसे बेहतरीन फ़िल्म मानती हैं। बहरहाल, इन लेटेस्ट तस्वीरों में देखें तो उनका ग्रेस देखते ही बनता है। आप देख सकते हैं उनकी स्माइल आज भी जादू की तरह है। 61 साल की टीना अब पब्लिक प्लेस पर कम ही दिखती हैं। फ़िल्मी पार्टियों से भी वो ज्यादातर दूर ही रहती हैं इसलिए भी उनकी तस्वीरें अब बाहर कम ही आ पाती हैं! रिसेप्शन से पहले आकाश की शादी के दौरान वो कुछ इस अंदाज़ में कैमरे में कैद हुईं थीं!

    दुनिया जानती है कि 1991 में जब टीना 31 वर्ष की थीं तब उन्होंने अनिल अंबानी से विवाह किया। अब वो दो बेटों की मां हैं। यह देखिएं आकाश-श्लोका की शादी के दौरान की एक और तस्वीर जिसमें टीना अपने पति और दोनों बेटों के साथ नज़र आ रही हैं!  

    बता दें कि कई दिनों से आकाश अंबानी की शादी लगातार चर्चा में है और आप जानते ही हैं कि पूरा बॉलीवुड भी इस शादी को यादगार बनाने के लिए जुटा हुआ था। 

    यह भी पढ़ें: दिव्या भारती ही नहीं इन 5 अभिनेत्रियों पर भी कम उम्र में ही टूटा मौत का कहर