Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Sanjay Dutt Wedding Anniversary: 'हैप्पी एनिवर्सरी मॉम,' पत्नी मान्यता को संजय दत्त ने इस स्टाइल में किया विश

    By Ashish RajendraEdited By: Ashish Rajendra
    Updated: Sun, 11 Feb 2024 11:07 AM (IST)

    Sanjay-Maanayata Wedding Anniversary संजय दत्त और मान्यता दत्त 11 फरवरी यानी आज अपनी शादी की 16वीं वेडिंग एनवर्सरी मना रहे हैं। इस दौरान सोशल मीडिया पर तमाम फैंस उन्हें बधाइयां दे रहे हैं। इस बीच संजय ने भी अपनी लेडी लव मान्यता को शादी की सालगिरह की शुभकामनाएं दी है। लेकिन संजू बाबा ने विश का एक स्टाइल अपनाया है जो अब चर्चा का विषय बन गई है।

    Hero Image
    संजय दत्त और मान्यता दत्त की वेडिंग एनिवर्सरी आज (Photo Credit-Instagram)

    एंटरटेनमेंट डेस्क, नई दिल्ली। Sanjay Dutt-Maanayata Dutt Wedding Anniversary: संजय दत्त हिंदी सिनेमा के वो कलाकार हैं, जिनकी असल जिंदगी काफी रोचक रही है। रणबीर कपूर स्टारर फिल्म संजू में उनके जीवन के कई अहम पहलूओं का दिखाया गया है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    मान्यता दत्त संग शादी के बाद से संजू बाबा की मैरिड लाइफ एक दम सही रास्ते पर चली है। ऐसे में आज मान्यता और संजय की वेडिंग एनिवर्सरी मनाई जा रही है। इस दौरान संजय दत्त ने अपनी पत्नी को स्टाइल में विश कर महफिल लूटते हुए नजर आ रहे हैं। 

    संजय दत्त ने वाइफ को विश की वेडिंग एनिवर्सरी

    11 फरवरी साल 2008 में संजय दत्त और मान्यता दत्त ने शादी रचा एक दूसरे को हमेशा-हमेशा के लिए अपना जीवनसाथी बनाया। ऐसे में आज 16वीं वेडिंग एनिवर्सरी पर संजय ने ऑफिशियल इंस्टाग्राम हैंडल पर लेटेस्ट पोस्ट शेयर किया है। इस पोस्ट में संजू बाबा और मान्यता की शानदार रोमांटिक तस्वीरें शामिल हैं। इनके साथ वेलकम 3 एक्टर ने कैप्शन में लिखा है। 

    View this post on Instagram

    A post shared by Sanjay Dutt (@duttsanjay)

    शादी की सालगिहरह मुबारक हो मां, मेरे जीवन का सबसे अच्छा हिस्सा बनने के लिए आपका बहुत-बहुत धन्यवाद। आपने जो मुझे 2 सबसे अद्भुत बच्चे दिए हैं, उसके लिए थैंक्यू, मां आपको सबसे अधिक प्यार करता हूं मां, मैं जब तक इस दुनिया में रहूंगा, अंत तक आपके साथ रहूंगा।

    इस तरह से संजय दत्त ने अपनी पत्नी को वेडिंग एनिवर्सरी विश की है। दरअसल वाइफ को मां बुलाने का संजय का स्टाइल बेहद खास है, क्योंकि कई मौके पर अभिनेता इस बात का जिक्र कर चुके हैं, मान्यता ने उनकी देखरेख और साथ मां की तरह ही दिया है। सोशल मीडिया पर संजय और मान्यता के इस वीडियो को काफी पसंद किया जा रहा है। 

    संजय दत्त की तीसरी पत्नी हैं मान्यता

    दरअसल मान्यता दत्त संजय दत्त की तीसरी पत्नी हैं। इससे पहले संजय ने 1987 में ऋचा शर्मा, 1998 में रेहा पिल्लई संग शादियां रचाई थीं,  लेकिन एक्टर की ये दोनों शादियां नहीं चली और तलाक हो गया। ऐसे में मान्यता संग तीसरी शआदी कर संजय दत्त ने नए जीवन की शुरुआत की।

    ये भी पढ़ें- Mithun Chakraborty Health Update: मिथुन चक्रवर्ती की सेहत में हुआ सुधार, अब आईसीयू से बाहर हैं अभिनेता