Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    The वर GIN Tree: संजय दत्त ने द वरGIN ट्री के लिए दीपक मुकुट से मिलाया हाथ, हॉरर थीम पर बेस्ड होगी फिल्म

    By Jagran NewsEdited By: Nitin Yadav
    Updated: Tue, 01 Nov 2022 12:36 PM (IST)

    The वर GIN Tree केजीएफ 2 जैसी फिल्म में अपनी शानदार परफॉर्मेंस से सभी का दिल जीतने वाले अभिनेता संजय दत्त अब एक्टिंग के साथ-साथ प्रोड्यूसर के तौर पर में इंडस्ट्री में अपनी पहचान बनाने वाले हैं। उन्होंने द वरGIN ट्री के लिए दीपिक मुकुट से हाथ मिला लिया है।

    Hero Image
    Sanjay Dutt joins hands with Deepak Mukut for The VarGIN Tree.

    नई दिल्ली, जेएनएन। The वर GIN Tree: अपनी एक्टिंग से करोड़ों लोगों के दिल में जगह बनाने वाले अभिनेता संजय दत्त अब प्रोड्यूसर के तौर पर भी इंडस्ट्री में अपनी पहचान बनाने आ रहे हैं। जानकारी आ रही है कि अभिनेता की कंपनी थ्री डायमेंशन मोशन पिक्चर्स ने फिल्म निर्माता दीपक मुकुट के साथ एक हॉरर कॉमेडी फिल्म के लिए हाथ मिला लिया है। 

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    अपनी इस फिल्म की जानकारी संजय दत्त ने खुद सोशल मीडिया पर फिल्म का मोशन पोस्टर साझा कर दी है, जिसमें डरावनी आवाजों के साथ-साथ फिल्म की हॉरर थीम दिख रही है। साथ ही मेकर्स ने फिल्म के स्टार कास्टों का भी एलान किया कर दिया है। द वर्जिन ट्री में अभिनेता सनी सिंह, मौनी रॉय, पलक तिवारी और आसिफ खान नजर आने वाले हैं।वानुक्ष अरोड़ा और सिद्धांत सचदेवा द्वारा लिखी इस फिल्म को सिद्धांत सचदेवा ही निर्देशित करने वाले हैं।

    द वर GIN ट्री के बारे में बात करते हुए संजय दत्त ने कहा, मैं द वर्जिन ट्री को प्रोड्यूस कर बहुत खुश हूं, क्योंकि लंबे वक्त से में ऐसी फिल्म की तलाश में था। मुझे हमेशा से इंडस्ट्री में यंग टैलेंट्स को बढ़ावा देना चाहता था और इस फिल्म के साथ हम अपने इस विजन पर काम कर रहे हैं। द वर्जिन ट्री से हम नए कलाकार और डायरेक्टर को लॉन्च कर रहे हैं। 

    कॉमेडी से भरपूर होगी फिल्म

    दीपक मुकुट कहते हैं, वरGIN ट्री एक ऐसी फिल्म है, जिसके बारे में मेरा मानना है जो दर्शकों को हंसी से लोटपोट करने से लेकर डर का एहसास कराएगी।हालांकि अभी मेकर्स ने अपनी इस फिल्म के बारे में ज्यादा जानकारी साझा नहीं की है, लेकिन फिल्म का मोशन पोस्टर देखकर मालूम होता है कि ये फिल्म काफी दिलचस्प होने वाली है।

    इन फिल्मों में आएंगे नजर संजय दत्त

    वहीं, बात अगर संजय दत्त के वर्कफ्रंट की करें तो वो इस साल बैक-टू-बैक कई फिल्मों में नजर आ चुके हैं, जिसमें केजीएफ चैप्टर 2 जैसी ब्लॉकबस्टर और शमशेरा, सम्राट पृथ्वीराज जैसी फ्लॉप फिल्में शामिल हैं। जिसमें संजय दत्त ने अपनी शानदार परफार्मेंस से सभी का दिल जीत लिया था। साथ ही वो द गुड महाराज और घुड़चढ़ी जैसी फिल्मों में भी नजर आने वाले हैं।

    यह भी पढ़ें: एयरपोर्ट पर 'रामायण के राम' को देख जागी श्रद्धा, अरुण गोविल ने शेयर किया वीडियो