Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Sanjay Dutt Health: 'कमली' ने अपने दोस्त 'संजू' के लिए लिखी भावुक पोस्ट- एक और जंग शुरू हो चुकी है!

    By Manoj VashisthEdited By:
    Updated: Tue, 18 Aug 2020 09:14 AM (IST)

    Sanjay Dutt Health परेश गिलानी को जो लोग नहीं जानते उन्हें बता दें कि यही वो दोस्त हैं जिनका किरदार विक्की कौशल ने संजय दत्त की बायोपिक संजू में निभाया था।

    Sanjay Dutt Health: 'कमली' ने अपने दोस्त 'संजू' के लिए लिखी भावुक पोस्ट- एक और जंग शुरू हो चुकी है!

    नई दिल्ली, जेएनएन। संजय दत्त को गंभीर बीमारी की आहट ने उनके परिवार, फैंस और दोस्तों को चिंता में डाल दिया है। हालांकि सभी को पूरा यक़ीन है कि हमेशा की तरह संजय इस बार भी सारी मुश्किलों को मात देकर विजेता बनकर ज़ोरदार वापसी करेंगे। संजय दत्त के जिगरी यार परेश गिलानी ने उनके लिए सोशल मीडिया में एक बेहद इमोशनल पोस्ट लिखकर दोस्त का हौसला बढ़ाया है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    परेश गिलानी को जो लोग नहीं जानते, उन्हें बता दें कि यही वो दोस्त हैं, जिनका किरदार विक्की कौशल ने संजय दत्त की बायोपिक संजू में निभाया था। हालांकि फ़िल्म में उनके किरदार का नाम कमलेश यानि कमली रख दिया गया था। संजय और परेश के बीच वही भावनात्मक समीकरण है, जो संजू में रणबीर कपूर और विक्की कौशल के बीच नज़र आती है। 

    परेश संजय के हर संघर्ष के साक्षी रहे हैं और उनको लेकर काफ़ी भावुक हैं। इंस्टाग्राम पर उन्होंने एक पोस्ट लिखी है- मेरे भाई, सोचा था कि हमने पूरा मनोरंजन पार्क कवर कर लिया है। सोचा था कि यह अब बंद हो गया है, लेकिन मुझे लगता है कि अभी काम ख़त्म नहीं हुआ। चलो, एक और रोमांचक राइड के लिए कमर कस लें। 

    एक और जंग शुरू हो गयी है। ऐसी जंग जो हमें जीतनी हैं और तुम हर हाल में जीतोगे। हम जानते हैं कि तुम कितने साहसी हो और जीतोगे। शेर है तू शेर। 

     

     

     

     

     

     

     

     

    View this post on Instagram

     

     

     

     

     

     

     

     

     

     

     

     

    Brother @duttsanjay. Hard to imagine just few days ago we were talking about how we shall enjoy the next phase of our lives and we were talking about how we have been blessed to be able to ride, walk, jog, crawl, and enjoy the journey thus far; we are where we are. I still believe we are blessed and I know journey forward is going to be as beautiful and as colorful as it has been. God has been kind. nakupenda kaka!!

    A post shared by Paresh Ghelani (@pareshghelani) on

    इस पोस्ट के साथ परेश ने कैप्शन में लिखा- संजय मेरे भाई। यक़ीन करना भी मुश्किल है। कुछ दिन पहले हम लोग विचार कर रहे थे कि अपनी उम्र के अगले पड़ाव को हमें कैसे आनंददायक बनाना है। हम बात कर रहे थे कि हम कितन सौभाग्यशाली हैं कि हम चल रहे हैं, जॉगिंग कर रहे हैं और अब तक के सफ़र का आनंद उठाया है। हम आज जहां हैं, वहां पहुंच गये हैं। मुझे अभी भी यक़ीन है कि हम सौभाग्यशाली हैं और आगे का सफ़र ख़ूबसूरत और रंगीन होने वाला है। ईश्वर की कृपा रही है। 

     

     

     

     

     

     

     

     

    View this post on Instagram

     

     

     

     

     

     

     

     

     

     

     

     

    Happy Birthday to my Leo brother !! World may know you as this bad ass rockstar as you are but to me you are the most amazing loving brother that I always feel protected from. Thank you for being my strength and leading me to a colorful life !! No matter where I am with you at home, jungles, or at the celebration, you make the life exciting !! Love you to the infinity !! Can’t wait to continue many more years of the same !!! Gold bless !!

    A post shared by Paresh Ghelani (@pareshghelani) on

    बता दें कि संजय दत्त ने पिछले हफ़्ते सोशल मीडिया के ज़रिए एनाउंस किया था कि वो मेडिकल ट्रीटमेंट के लिए कुछ वक़्त के लिए काम से ब्रेक ले रहे हैं। संजय के इस एलान के बाद से फैंस के बीच खलबली मच गयी। बाद में मीडिया रिपोर्ट्स में दावा किया गया कि उन्हें लंग कैंसर हुआ है। हालांकि उनकी या परिवार की ओर से इस बारे में कोई पु्ष्टि नहीं की गयी है। पत्नी मान्यता दत्त ने एक स्टेटमेंट जारी करके फैंस से साथ देने और दुआ करने की गुज़ारिश की थी। साथ ही इल्तिज़ा की कि किसी तरह की कयासबाज़ी पर यक़ीन ना करें।