Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Sanjay Dutt पिता सुनील दत्त की 95वीं बर्थ एनिवर्सरी पर हुए भावुक, सोशल मीडिया पर लिखा इमोशनल नोट

    Updated: Thu, 06 Jun 2024 12:21 PM (IST)

    सुनील दत्त अपने समय के बेहतरीन स्टार्स में से एक रहे हैं। आज 6 जून को दिवंगत अभिनेता की 95वीं बर्थ एनिवर्सरी है। इस मौके पर उनके बेटे और अभिनेता संजय दत्त भावुक हो गए हैं। अब हाल ही में एक्टर ने अपने सोशल मीडिया पर पिता को याद करते हुए एक इमोशनल पोस्ट शेयर किया है। इस पोस्ट को देखने के बाद उनके फैंस भी भावुक हो गए हैं।

    Hero Image
    सुनील दत्त और संजय (Photo Credit: Instagram)

    एंटरटेनमेंट डेस्क, नई दिल्ली। बॉलीवुड के दिवंगत और दिग्गज अभिनेता सुनील दत्त अपने समय के बेहतरीन एक्टर, डायरेक्टर, प्रोड्यूसर और पॉलिटिशियन में से एक रहे हैं। उन्होंने कई फिल्मों में काम कर अपनी एक अलग फैन फॉलोइंग बनाई। आज अभिनेता भले ही इस दुनिया में न हो, लेकिन उनके फैंस एक्टर को उनकी फिल्मों के जरिए हमेशा याद करते रहते हैं।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    संजय दत्त भी अपने पिता सुनील दत्त और मां नरगिस के बेहद करीब थे और अब वह कई मौकों पर उन्हें याद करते हुए पोस्ट करते हैं। हाल ही में अभिनेता ने अपने पिता और दिवंगत अभिनेता की 95वीं जयंती पर उनकी याद में एक दिल छू लेने वाला पोस्ट किया है।

    यह भी पढ़ें: Sunil Dutt: फिल्मों में आने से पहले रेडियो अनाउंसर थे सुनील दत्त, नरगिस के इंटरव्यू में हो गई थी बोलती बंद

    संजय दत्त ने दिखाई बचपन की झलक

    संजय दत्त ने गुरुवार को अपने सोशल मीडिया हैंडल इंस्टाग्राम पर एक पोस्ट शेयर किया। इस पोस्ट में उन्होंने बचपन की दो तस्वीरें शेयर कीं। पहली फोटो में अभिनेता अपने पिता और बहन प्रिया दत्त के साथ दिखाई दे रहे हैं। एक तरफ प्रिया जहां दिवंगत अभिनेता की गोद में नजर आ रही हैं। वहीं, संजय खेलते हुए दिखाई दे रहे हैं।

    दूसरी फोटो में सुनील दत्त हाथों में लेटर लिए हुए स्माइल करते नजर आ रहे हैं। इन फोटोज को शेयर करते हुए उन्होंने कैप्शन में लिखा कि जन्मदिन मुबारक हो पापा, मैं आपको बहुत याद करता हूं और आपसे प्यार करता हूं।आपने मुझे जो कुछ भी सिखाया है, मैं उसका पालन करूंगा। मूल्य और सबसे बढ़कर एक विनम्र और अच्छा इंसान बनना, जो जरूरतमंदों की मदद करता है। आपसे प्यार करता हूं पापा।

    फैंस भी हुए भावुक

    संजय दत्त के इस पोस्ट को देखने के बाद उनके फैंस भी भावुक हो गए हैं। फराह खान अली ने कमेंट करते हुए लिखा कि मैं उन्हें याद करती हूं और उनकी कमी महसूस करती हूं। सुनील अंकल को जन्मदिन की शुभकामनाएं। एक यूजर ने लिखा कि हैप्पी बर्थडे सुनील सर।

    यह भी पढ़ें: Sunil Dutt की डेथ एनिवर्सरी पर भावुक हुए बेटे Sanjay Dutt, 'जादू की झप्पी' के साथ लिखी दिल छू लेने वाली बात