Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    संजय दत्त की बड़ी बेटी त्रिशाला को है अपने पिता से बेहद प्यार, फ़िल्म 'संजू' में कोई ज़िक्र तक नहीं, देखें तस्वीरें

    त्रिशाला सोशल मीडिया पर बेहद सक्रिय हैं और लगातार अपनी तस्वीरें शेयर करती रहती हैं!

    By Hirendra JEdited By: Updated: Mon, 02 Jul 2018 06:16 AM (IST)
    संजय दत्त की बड़ी बेटी त्रिशाला को है अपने पिता से बेहद प्यार, फ़िल्म 'संजू' में कोई ज़िक्र तक नहीं, देखें तस्वीरें

    मुंबई। इस शुक्रवार संजय दत्त की बहुचर्चित बायोपिक 'संजू' रिलीज़ हुई है। बॉक्स ऑफिस पर फ़िल्म को शानदार ओपनिंग भी मिली। सभी इस फ़िल्म की खूब तारीफ कर रहे हैं। रणबीर कपूर ने संजय दत्त के अवतार में सबका दिल जीत लिया है। 'संजू' को लेकर राजकुमार हिरानी के लिए भी यह चुनौती थी कि इसे किस तरह से बड़े पर्दे पर दिखाया जाए। इन सबके बीच कुछ फैंस संजय दत्त की बड़ी बेटी त्रिशाला को फ़िल्म 'संजू' में न देखकर उदास भी हुए। इस फ़िल्म में त्रिशाला और संजय दत्त की पहली शादी का कहीं जिक्र नहीं हुआ! 

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    बता दें कि मान्यता दत्त से संजय को दो बच्चे हैं-बेटा शाहरान और बेटी इकरा जबकि उनकी बड़ी बेटी त्रिशाला संजय दत्त और उनकी पहली पत्नी ऋचा शर्मा की बेटी हैं। पहले ख़बरें आती रहती थीं कि त्रिशाला और संजय दत्त में थोड़ी दूरियां हैं लेकिन, अगर आप त्रिशाला के सोशल साइट्स देखें तो यकीन हो जाता है कि त्रिशाला अपने पिता के बेहद करीब हैं। आप भी इस एक तस्वीर में त्रिशाला के इमोशन साफ़ देख सकते हैं! हाल ही में फादर्स डे पर त्रिशाला ने इस तस्वीर के साथ लिखा- ''पिता और बेटी के बीच के प्यार में कभी दूरी नहीं आ सकती। मेरे असल ज़िंदगी के हीरो को हैप्पी फादर्स डे। मैं आपसे बहुत बहुत प्यार करती हैं।'' वाकई त्रिशाला की ये बात किसी भी पिता को इमोशनल कर देंगी! 

    यह भी पढ़ें: 'मसान' फेम श्वेता त्रिपाठी ने की शादी, कहा- 'इससे बेहतर कुछ नहीं हो सकता', देखें पहली तस्वीर

     

     

     

    The love between father & daughter knows no distance 💘 Happy Fathers Day to my real life hero, my one & only, the real OG 👑 @duttsanjay I️ love you very, very much. 🧔🏻👶🏻 #fatheranddaughter #tbt #iloveyouthemostest #happyfathersday #pops #mydaddystrongest

    A post shared by Trishala Dutt (@trishaladutt) on

    त्रिशाला के वाल पर संजय दत्त के साथ ऐसी कई तस्वीरें हैं जिनमें दोनों की बॉन्डिंग समझी जा सकती है! 

     

     

     

    huggies and squeezies @duttsanjay 🤗 #iloveyouthemostest #proudcub #selfie 👨‍👧🤳🏻❤️

    A post shared by Trishala Dutt (@trishaladutt) on

    त्रिशाला सोशल मीडिया पर बेहद सक्रिय हैं और लगातार अपनी तस्वीरें शेयर करती रहती हैं! यह उनके बचपन की एक तस्वीर जिसमें वो अपने पापा की गोद में नज़र आ रही हैं! 

     

     

     

    #daddysgirl 🤗❤️ @duttsanjay

    A post shared by Trishala Dutt (@trishaladutt) on

    गौरतलब है कि संजय दत्त और ऋचा शर्मा ने 1987 में शादी की थी। त्रिशाला का जन्म 1988 में हुआ था। ऋचा को ब्रेन ट्यूमर था, जिसकी वजह से 10 दिसंबर, 1996 को उनकी मौत हो गई थी। मां की मौत के बाद से ही त्रिशाला न्यूयॉर्क में अपनी मौसी के साथ रहती हैं।

    यह भी पढ़ें: हूबहू पापा शाह रूख़ ख़ान की तरह दिखने लगे हैं आर्यन, अंबानी की पार्टी से आई ये तस्वीरें हैं सबूत

    त्रिशाला के बारे में बता दें कि उन्होंने न्यूयॉर्क के जॉन जे कॉलेज ऑफ क्रिमिनल जस्टिस से लॉ में ग्रैजुएट हैं और मनोविज्ञान में भी उनकी गहरी दिलचस्पी है। हाल ही में उन्होंने अपना पीजी भी कम्प्लीट किया है! वो अपने आपको भविष्य में एक साइकोलॉजिस्ट के रूप में देखती हैं!

     

     

     

    🕊 #brunchvibes #beachday

    A post shared by Trishala Dutt (@trishaladutt) on