Sangharsh 2: 'संघर्ष 2' की नई रिलीज डेट का एलान, दुर्गा पूजा पर रिलीज होगी फिल्म
Sangharsh 2 New Release Date Announced संघर्ष 2 फिल्म पहले इसी महीने 25 अगस्त को रिलीज होने वाली थी लेकिन मेकर्स ने अब इसकी तारीख बदल दी है। संघर्ष 2 के मेकर फिल्म को लेकर कोई जोखिम नहीं उठाना चाहते हैं क्योंकि संघर्ष 2 एक बिग बजट की फिल्म है। अब दुर्गा पूजा के दिन खेसारी देश के दुश्मनों का खात्मा करते हुए नजर आने वाले हैं।
नई दिल्ली, जेएनएन। Sangharsh 2 New Release Date Announced: दर्शकों के दिल में देशभक्ति का जज्बा जगाने के लिए निर्माता रत्नाकर कुमार और भोजपुरी सुपरस्टार खेसारी लाल यादव लेकर आ रहे हैं फिल्म संघर्ष 2। इस समय पूरे देश में गदर 2 ने धूम मचाई हुई है और हर जगह सनी देओल ही छाए हुए हैं। ऐसे में संघर्ष 2 के मेकर फिल्म को लेकर कोई जोखिम नहीं उठाना चाहते हैं, क्योंकि संघर्ष 2 एक बिग बजट की फिल्म है। अब दुर्गा पूजा के दिन खेसारी देश के दुश्मनों का खात्मा करते हुए नजर आने वाले हैं।
रिलीज डेट का हुआ एलान
संघर्ष 2 फिल्म पहले इसी महीने 25 अगस्त को रिलीज होने वाली थी, लेकिन मेकर्स ने अब इसकी तारीख बदल दी है। जी हां अब संघर्ष 2, 25 अगस्त की जगह 20 अक्टूबर यानी कि दुर्गा पूजा के शुभ अवसर पर पूरे भारत में एक साथ रिलीज होने वाली है। संघर्ष 2 के हाल ही में दो गाने रिलीज किये गए थे। दोनों ही गानों को दर्शकों का भरपूर प्यार मिला। वही कुछ समय पहले फिल्म का ट्रेलर रिलीज किया गया था, जिसे दर्शकों ने 9 मिलियन से भी ज्यादा व्यूज दिए है और अभी ये अपनी रफ्तार बनाए हुए है।
मेकर्स नहीं छोड़ना चाहते कोई कमी
फिल्म की रिलीज डेट को आगे बढ़ाने के बारे में निर्माता रत्नाकर कुमार ने बताते हुए कहा, हम अपने दर्शकों को एक अलग तरह का अनुभव देना चाहते हैं। जिससे जब दर्शक सिनेमाघरों से बाहर निकले तो उनके चेहरों पर एक अलग तरह का सुकून हो। इसलिए हम फिल्म में कोई भी कमी नहीं छोड़ना चाहते हैं। मैं खुद इस फिल्म के एक- एक सीन को बारीकी से देख रहा हूं। ये फिल्म भोजपुरी फिल्म इंडस्ट्री के इतिहास में एक मील का पत्थर साबित होने वाली है, क्योंकि इसमें हर किरदार दर्शकों को प्रभावित करने वाला है। ये फिल्म दर्शकों को बेहद पसंद आने वाली है।
एक्टर ने की अपील
एक्टर खेसारी लाल यादव ने भी दर्शकों से फिल्म को सिनेमाघरों में जाकर देखने की अपील की है। उन्होंने कहा, हम बहुत ही मेहनत से सिनेमा बनाते है। जब आप सब इसे सिनेमाघर में जाकर देखते हैं तो हमें लगता है कि हमारी मेहनत सफल हो गई है।
संघर्ष 2 की स्टार कास्ट
वर्ल्डवाइड चैनल एंड जितेंद्र गुलाटी द्वारा प्रस्तुत संघर्ष 2 की सह निर्माता निवेदिता कुमार व कुलदीप श्रीवास्तव है। फिल्म का निर्देशन पराग पाटिल ने किया है। संघर्ष 2 में खेसारी लाल यादव के साथ मेघाश्री, माही श्रीवास्तव, कृति यादव, सबा खान भी अहम रोल अदा करती हुई दिखाई देंगी। संघर्ष 2 में हीरो सुशील सिंह, संजय पांडे, विनीत विशाल जैसे विलेन से दो-दो हाथ करते नजर आएंगे। फिल्म में अनूप अरोरा, विनोद मिश्रा, समर्थ चतुर्वेदी, वर्णय मल्होत्रा, जे नीलम, रोहित सिंह, पप्पू यादव, सुबोध सेठ, मनीष चतुर्वेदी, वैभव राय, अक्की, संजीव मिश्रा, यादवेंद्र यादव, ओपी कश्यप सहित कई कलाकार है।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।