Sangharsh 2: खेसारी लाल यादव और माही की 'संघर्ष 2' की रिलीज डेट का एलान, जानें फिल्म कब देगी थिएटर्स में दस्तक
Khesari Lal Yadav Film Sangharsh 2 Release Date Out संघर्ष 2 के मेकर्स ने फिल्म को रिलीज करने का फैसला कर लिया है। सोशल मीडिया पर फिल्म का लेटेस्ट पोस्टर शेयर करते हुए प्रोडक्शन हाउस ने रिलीज डेट की घोषणा कर दी है। पोस्टर में भोजपुरी स्टार खेसारी लाल यादव बॉडी बिल्डर लुक में रस्सियां खींचते हुए नजर आ रहे हैं।
नई दिल्ली, जेएनएन। Khesari Lal Yadav Film Sangharsh 2 Release Date Out: इंतजार की घड़ियां खत्म करते हुए भोजपुरी फिल्म संघर्ष 2 के निर्माता रत्नाकर कुमार ने फिल्म की रिलीज डेट की घोषणा कर दी है। उन्होंने अपने सोशल मीडिया एकाउंट से फिल्म को 25 अगस्त को रिलीज करने की जानकारी दी है। इस घोषणा के साथ उन्होंने भोजपुरी स्टार खेसारी लाल यादव का एक नया पोस्टर भी शेयर किया है।
संघर्ष 2 के इस पोस्टर में खेसारी लाल बॉडी बिल्डर लुक में रस्सियां खींचते हुए नजर आ रहे हैं। पोस्टर के साथ फिल्म की रिलीज डेट भी बताई गई है। फैंस काफी लंबे वक्त से खेसारी की फिल्म की रिलीज का इंतजार कर रहे थे। अब मेकर्स ने उनका इंतजार खत्म कर दिया है।
ट्रेलर को मिला छप्परफाड़ रिस्पॉन्स
हाल ही में में फिल्म का ट्रेलर रिलीज किया गया था। जिसे दर्शकों का अच्छा खासा रिस्पॉन्स मिला था। संघर्ष 2 के ट्रेलर को दर्शकों से अब तक 8.6 मिलियन से ज्यादा व्यूज और 256 k से ज्यादा लाइक्स मिल चुके हैं। फिल्म का ट्रेलर दर्शकों के सर चढ़कर बोल रहा है। ट्रेलर में खेसारी का एक्शन और डायलॉग दर्शकों को अपना दीवाना बनाने में कामयाब साबित हुआ है।
मेघाश्री और माही श्रीवास्तव का लुक
वहीं, अभिनेत्री मेघाश्री का हाउस वाइफ वाला लुक और माही श्रीवास्तव का पुलिस अवतार भी कमाल लग रहा है। फिल्म को जितेंद्र गुलाटी और वर्ल्डवाइड चैनल ने प्रेजेंट करने की जिम्मेदारी ली है। संघर्ष 2 खेसारी लाल यादव की अब तक कि सबसे जबरदस्त फिल्म होने वाली है। इसका अंदाजा इसी बात से लगाया जा सकता है कि वर्ल्डवाइड रिकार्ड्स भोजपुरी के ऑफिशियल यूट्यूब चैनल के कॉमेंट बॉक्स में कॉमेंट्स की बाढ़ आ गई है।
प्रोड्यूसर्स ने की अपील
निर्माता रत्नाकर कुमार ने संघर्ष 2 को लेकर कहा, "हमने फिल्म को रिलीज करने का मन बना लिया है, क्योंकि इतनी बेहतरीन फिल्म के लिए हम दर्शकों को ज्यादा इंतजार नहीं करा सकते हैं। इसलिए हम फिल्म को अगले महीने की 25 तारीख यानी कि 25 अगस्त को पूरे भारत मे एक साथ रिलीज करने जा रहे हैं। दर्शकों से अपील है कि वे फिल्म को सिनेमाघरों में आकर जरूर देखें।"
फिल्म की स्टार कास्ट
संघर्ष 2 की सह निर्माता निवेदिता कुमार व कुलदीप श्रीवास्तव है, जबकि फिल्म का निर्देशन पराग पाटिल ने किया है। फिल्म में खेसारी लाल यादव, मेघाश्री, माही श्रीवास्तव के साथ कृति यादव, सुशील सिंह, संजय पांडे, विनीत विशाल और सबा खान भी अहम किरदारों में शामिल हैं।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।