Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    'छोटे कपड़े पहनने नहीं देते...'Salman Khan को लेकर क्या बोल गईं संगीता बिजलानी, वायरल हो रहा वीडियो

    Updated: Wed, 01 Jan 2025 05:36 PM (IST)

    सलमान खान काफी समय तक संगीता बिजलानी के साथ रिलेशनशिप में थे। एक्ट्रेस ने हाल ही में एक शो में एक्टर को लेकर कई राज खोले और बताया कि भाईजान उनके ऊपर क्या क्या पाबंदियां लगाते हैं। संगीता ने बताया कि वो उन्हें छोटे कपड़े पहनने नहीं देते थे क्योंकि उन्हें ये सब पसंद नहीं था। संगीता उस समय कुछ बोल नहीं पाती थीं।

    Hero Image
    सलमान खान को लेकर संगीता बिजलानी ने खोले राज (Photo: Instagram)

    एंटरटेनमेंट डेस्क, नई दिल्ली। सलमान खान और संगीता बिजलानी का रोमांस जगजाहिर है। इनकी लव स्टोरी के बारे में काफी बातचीत होती थी। लेकिन अब संगीता ने अपने रिलेशनशिप के बारे में खुलकर बातचीत की। दरअसल एक्ट्रेस का एक नया वीडियो वायरल हो रहा है जिसमें एक्ट्रेस सलमान खान अपने रिलेशनशिप को लेकर बात कर रही हैं।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    वायरल हो रहा संगीता बिजलानी का पुराना वीडियो

    इंडियन आइडल 15 से उनका एक वीडियो वायरल हो रहा है जिसमें वो ये बात करती नजर आ रही हैं कि सलमान खान उन्हें छोटे कपड़े नहीं पहनने देते थे। दरअसल शो पर एक कंटेस्टेंट ने संगीता से सवाल किया था कि वो अपने करियर में क्या बदलना चाहती हैं। इस पर संगीता मिमिक्री करते हुए कहती हैं कि जो थे ना हमारे एक्स, वो मुझे बहुत टोका टाकी करते थे। मतलब कपड़े ये नहीं पहनना, इतना शॉर्ट नहीं होना चाहिए। इतना लॉन्ग होना चाहिए। मैं इस तरह के कपड़े नहीं पहन सकती थी। मैंने किया वो सब लेकिन मुझे इसकी इजाजत नहीं थी। मैं तब बहुत शर्मीली थी लेकिन अभी नहीं हूं। अभी पूरी गुंडी हूं। मैं किसी से डरती नहीं हूं, तब मैं रिजर्व रहती थी।

    यह भी पढ़ें: 'वो झूठ तो नहीं था...' Salman Khan के साथ शादी के कार्ड्स छपने पर Sangeeta Bijlani ने तोड़ी चुप्पी

    सलमान खान की तरफ था इशारा

    हालांकि संगीता ने सलमान खान का नाम नहीं लिया लेकिन अंदाजा लगाया जा रहा है कि एक्ट्रेस भाईजान के बारे में ही बात कर रही थीं। उस समय विशाल डडलानी ने भी सलमान की एक्टिंग करते हुए नाम लिए बिना इशारा किया। हालांकि संगीता एक्टर का नाम नहीं लेतीं।

    Sangeeta Bijlani talks about how she was not 'allowed' to wear short clothes by Salman!

    byu/New_cinephile inBollyBlindsNGossip

    टूट गया था भाईजान का रिलेशनशिप

    सलमान खान और संगीता की मुलाकात एक एड शूट के दौरान हुई थी जिसके बाद से इनके बार में पूरे बी टाउन में चर्चा होने लगी। एक तरीके से सलमान खान की ये सबसे लंबी रिलेशनशिप थी। एक समय दोनों शादी करने वाले थे लेकिन उससे पहले ही ये रिश्ता टूट गया। सलमान खान से ब्रेकअप के बाद, संगीता ने 1996 में क्रिकेटर मोहम्मद अजहरुद्दीन से शादी कर ली। हालांकि, इस जोड़े ने शादी के दो दशक से अधिक समय के बाद 2019 में तलाक ले लिया था।

    यह भी पढ़ें: Sara Arfeen Khan ने घर से बाहर निकलते ही किया खुलासा, इस एक कंटेस्टेंट की वजह से शो में बनी खराब इमेज