13 साल पहले इंडस्ट्री छोड़ चुकी एक्ट्रेस, दो बच्चों की मां जल्द करेगी कमबैक
बॉलीवुड में ऐसी कई एक्ट्रेस रहीं हैं जिन्होंने अपने करियर की शुरूआत मॉडलिंग से की और फिर बड़े पर्दे पर छा गईं। हालांकि शादी के बाद इन्होंने दोबारा मुड़कर फिल्मों की ओर नहीं देखा। आज आपको ऐसी ही एक एक्ट्रेस के बार में बताने वाले हैं जो दो बच्चों के बाद कमबैक की तैयारी में हैं।

एंटरटेनमेंट डेस्क, नई दिल्ली। समीरा रेड्डी को आखिरी बार साल 2012 में आई फिल्म तेज में देखा गया था। समीरा ने अपने करियर के पीक पर साल 2014 में बिजनेसमैन अक्षय वर्दे से शादी की थी। उसके बाद से वो अपने परिवार की देखभाल में लग गईं और इंडस्ट्री को अलविदा कह दिया। एक्ट्रेस इस समय एक दो बच्चों -एक बेटा और एक बेटी की मां हैं।
बेटे ने देखी रेस 2
हालांकि सोशल मीडिया पर वो फैंस के साथ अक्सर कनेक्टेड रहती हैं। अब 13 साल बाद एक्ट्रेस एक बार फिर से वापसी के लिए तैयार हैं। समीरा हॉरर फिल्म चिमनी के साथ बड़े पर्दे पर वापसी करने वाली हैं। उन्होंने बताया कि उनकी वापसी की प्रेरणा उनके बेटे से मिली जिसने साल 2008 में आई उनकी फिल्म रेस 2 देखने के बाद रिएक्ट किया।
यह भी पढ़ें- अनिल कपूर के साथ दिया लिपलॉक सीन, अब बिग बॉस 18 में तहलका मचाएगी ये बॉलीवुड एक्ट्रेस?
सवाल ने मुझे झकझोर दिया -समीरा
समीरा ने बताया कि एक साल पहले उनके बेटे ने उनकी फिल्म रेस देखी और सरप्राइज हो गया। एक्ट्रेस ने कहा,"एक साल पहले जब मेरे बेटे ने रेस देखी तो उसने मुझसे पूछा,'मां,अब आप वैसी नहीं दिखतीं। आप एक्टिंग क्यों नहीं करतीं?' मैंने कहा, 'क्योंकि मैं आपकी और आपकी बहन की देखभाल में व्यस्त रही हूं।' उसने मुझे शोबिज़ से दूर रहने के अपने फैसले पर पुनर्विचार करने के लिए प्रेरित किया।"
View this post on Instagram
मैं कैमरे के आगे सब भूल गई -समीरा
समीरा ने बताया कि अभी भी जब इतने टाइम बाद वो चिमनी के सेट पर लौटीं तो घबराहट महसूस हुई। समीरा ने कहा, 'जब उनके आस-पास के लोग कहते हैं कि आप तो वेटरन हैं तो मैं हंसकर कहतीं,"क्या वेटरन हैं?" सब कुछ नए सिरे से शुरू करना पड़ता है। हालांकि समीरा ने बताया कि जैसे ही कैमरा रोल हुआ और उन्होंने डायरेक्टर के मुंह से एक्शन सुना तो उनके अंदर का सोया हुआ एक्टर जाग गया और वो फटाक से परफॉर्म करने लगीं।
सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव रहती हैं एक्ट्रेस
पिछले पांच सालों से सोशल मीडिया पर सक्रिय 46 वर्षीय अभिनेत्री ने बताया कि उन्होंने कोविड महामारी के दौरान इस प्लेटफ़ॉर्म को और भी ज़्यादा एक्सप्लोर करना शुरू किया। वह इसका इस्तेमाल महिलाओं के रोज़मर्रा के संघर्षों पर खुलकर बोलने के लिए करती हैं। बच्चों को संभालने से लेकर ससुराल वालों से निपटने तक, बढ़ती उम्र और वजन से जुड़ी समस्याओं तक, ऐसे विषय जिनसे सेलिब्रिटी अक्सर बचते हैं, समीरा उन्हें सामान्य बनाना चाहती हैं।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।