Sameera Reddy ने शेयर की बेटी की पहली तस्वीर, सोशल मीडिया पर बधाई देने वालों का लगा तांता
Sameera Reddy ने 2014 में अक्षय वर्दे से शादी कर ली थी और वह 2015 में एक बेटे को जन्म दे चुकी हैंl ...और पढ़ें

नई दिल्ली, जेएनएनl फिल्म अभिनेत्री Sameera Reddy ने सोशल मीडिया पर अपनी बेटी की पहली तस्वीर शेयर कर उसे दुनिया से रूबरू करवाया हैl गौरतलब है कि हाल ही में समीरा रेड्डी और अक्षय वर्दे माता-पिता बने हैl समीरा ने सोशल मीडिया पर बेटी होने की घोषणा उसके नन्हें हाथों की तस्वीर शेयर कर की थीl अभी हाल ही में समीरा ने एक और फोटो शेयर की हैंl
इसमें वह अपनी नन्हीं बिटिया की हाथों में लिए नजर आ रही हैl इस फोटो को पोस्ट करने के अलावा उन्होंने लिखा है,’इस छोटी बच्ची ने मुझे एक जंगली घोड़े जितनी शक्ति दी हैंl इसके कारण मैं अपने आपको वापस ढूंढ पाई हूंl वह जानती थी कि मैं खो गई हूं और इसने मुझे रास्ता दिखाया हैl मैंने मां बनकर अपनी आवाज वापस पाई हैंl मैं अपने शरीर को लेकर परसेप्शन बदलना चाहती हूं और सबसे अच्छी बात यह है कि ऐसा कर मैं लोगों तक अपनी बात भी पहुंचा सकती हूंl'
View this post on Instagram
समीरा रेड्डी ने आगे कहा,'मैं उन सभी की आभारी हूंl जिन्होंने मुझे यहां कनेक्ट करने और यहां आने में सपोर्ट किया हैंl हमने बच्ची होने के लिए ही प्रार्थना की थी और हमें बच्ची के स्वरुप में ही आशीर्वाद मिला हैंl’
View this post on Instagram
समीरा रेड्डी जब गर्भवती थी, तब उन्होंने गर्भवती महिला के सभी स्टीरियोटाइप को तोड़ते हुए एक नया आयाम स्थापित किया हैंl उन्होंने पानी के अंदर गर्भावस्था में ही फोटो शूट करायाl
View this post on Instagram
इसके अलावा वह कई वीडियो में नेचुरल और सामान्य नजर आईl समीरा रेड्डी के इस फोटो को सोशल मीडिया पर शेयर करने के बाद उन्हें बधाई देने वालों की लंबी लाइन लग गई हैl
यह भी पढ़ें: War के स्टार Hrithik Roshan ‘Super 30’ को प्रमोट करने पहली बार जाएंगे पटना
समीरा रेड्डी ने 2014 में अक्षय वर्दे से शादी कर ली थी और वह 2015 में एक बेटे को जन्म दे चुकी हैंl

कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।