Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Sameera Reddy भी हकलाती थी, Hritik Roshan ने ऐसे की मदद, आज भी मानती है आभार

    By Rupesh KumarEdited By:
    Updated: Wed, 21 Aug 2019 07:24 AM (IST)

    Sameera Reddy ने अक्षय वर्दे से 2014 में शादी कर ली थीl उन्हें 2015 में एक बेटा भी हुआ थाl

    Sameera Reddy भी हकलाती थी, Hritik Roshan ने ऐसे की मदद, आज भी मानती है आभार

    नई दिल्ली, जेएनएनl फिल्म अभिनेत्री समीरा रेड्डी (Sameera Reddy) ने हाल ही में एक बेटी को जन्म दिया हैl वह दूसरी बार मां बनी हैl हाल ही में समीरा रेड्डी ने सोशल मीडिया पर इसकी जानकारी दी हैl अब समीरा रेड्डी ने जानकारी दी है कि उनको हकलाने की समस्या से उबरने में फिल्म अभिनेता ऋतिक रोशन (Hritik Roshan) ने मदद की हैl

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    इस बात की जानकारी समीरा रेड्डी ने एक इंटरव्यू में दी हैl

     

     

     

     

     

     

     

     

    View this post on Instagram

     

     

     

     

     

     

     

     

     

     

     

     

    It’s a #nofilter Tuesday. Been down and out last few days with fever but I’m feeling back to normal kind of🤪 I think the first month just took a toll and I don’t function well on no sleep 😬 #motherhood #nightlife 🍼🎉

    A post shared by Sameera Reddy (@reddysameera) on

    समीरा रेड्डी ने कहा कि पहले वह बचपन में हकलाती थी और ऋतिक रोशन को भी यही बीमारी थी और उन्होंने इसपर सफलता से विजय पाई थी और उनकी मदद से ही उन्होंने भी इस पर जीत हासिल की हैl इस बारे में बताते हुए समीरा रेड्डी ने कहा है, ‘मेरी हकलाने की आदत के चलते मैं लोगों के सामने बात करने से झिझकती थी और मैं फिल्म के ऑडिशन भी देने नहीं जाती थी कि लोग मुझे जज करेंगेl ऋतिक जो कि बहुत ही अच्छे और ध्यान रखने वाले व्यक्ति हैंl उन्होंने इस बात को देखा और उन्होंने मुझे एक किताब दीl जिसने मेरी जिंदगी बदल दी और उस किताब के कारण मैं अपने डर पर जीत पा सकीं और बाद में मुझे इस बात का ध्यान आया कि मेरे बात करने के तरीके में भी बदलाव आया हैl’

    समीरा ने आगे कहा, ‘मैं स्पीच थेरेपिस्ट से भी मिली और अपने स्पीच पर काम करना शुरू कियाl इसके लिए मैं रितिक रोशन का जितना आभार व्यक्त करूं, उतना कम हैl ऋतिक रोशन ने जो किताब मुझे दी थी और आज भी मेरे पास आज भी हैl' 

    यह भी पढ़ें: Shilpa Shetty Kundra की फिल्म Nikamma की शूटिंग शुरू, 13 साल बाद करेंगी पर्दे पर वापसी

    गौरतलब है कि समीरा रेड्डी ने अक्षय वर्दे से 2014 में शादी कर ली थीl उन्हें 2015 में एक बेटा भी हुआ थाl समीरा रेड्डी दे दना दन जैसी फिल्मों में काम कर चुकी हैंl