Sameera Reddy भी हकलाती थी, Hritik Roshan ने ऐसे की मदद, आज भी मानती है आभार
Sameera Reddy ने अक्षय वर्दे से 2014 में शादी कर ली थीl उन्हें 2015 में एक बेटा भी हुआ थाl
नई दिल्ली, जेएनएनl फिल्म अभिनेत्री समीरा रेड्डी (Sameera Reddy) ने हाल ही में एक बेटी को जन्म दिया हैl वह दूसरी बार मां बनी हैl हाल ही में समीरा रेड्डी ने सोशल मीडिया पर इसकी जानकारी दी हैl अब समीरा रेड्डी ने जानकारी दी है कि उनको हकलाने की समस्या से उबरने में फिल्म अभिनेता ऋतिक रोशन (Hritik Roshan) ने मदद की हैl
इस बात की जानकारी समीरा रेड्डी ने एक इंटरव्यू में दी हैl
View this post on Instagram
समीरा रेड्डी ने कहा कि पहले वह बचपन में हकलाती थी और ऋतिक रोशन को भी यही बीमारी थी और उन्होंने इसपर सफलता से विजय पाई थी और उनकी मदद से ही उन्होंने भी इस पर जीत हासिल की हैl इस बारे में बताते हुए समीरा रेड्डी ने कहा है, ‘मेरी हकलाने की आदत के चलते मैं लोगों के सामने बात करने से झिझकती थी और मैं फिल्म के ऑडिशन भी देने नहीं जाती थी कि लोग मुझे जज करेंगेl ऋतिक जो कि बहुत ही अच्छे और ध्यान रखने वाले व्यक्ति हैंl उन्होंने इस बात को देखा और उन्होंने मुझे एक किताब दीl जिसने मेरी जिंदगी बदल दी और उस किताब के कारण मैं अपने डर पर जीत पा सकीं और बाद में मुझे इस बात का ध्यान आया कि मेरे बात करने के तरीके में भी बदलाव आया हैl’
समीरा ने आगे कहा, ‘मैं स्पीच थेरेपिस्ट से भी मिली और अपने स्पीच पर काम करना शुरू कियाl इसके लिए मैं रितिक रोशन का जितना आभार व्यक्त करूं, उतना कम हैl ऋतिक रोशन ने जो किताब मुझे दी थी और आज भी मेरे पास आज भी हैl'
यह भी पढ़ें: Shilpa Shetty Kundra की फिल्म Nikamma की शूटिंग शुरू, 13 साल बाद करेंगी पर्दे पर वापसी
गौरतलब है कि समीरा रेड्डी ने अक्षय वर्दे से 2014 में शादी कर ली थीl उन्हें 2015 में एक बेटा भी हुआ थाl समीरा रेड्डी दे दना दन जैसी फिल्मों में काम कर चुकी हैंl
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।