Move to Jagran APP

Samantha Ruth Prabhu: Myositis से पीड़ित समांथा ने किया 'यशोदा' फिल्म का प्रमोशन, चेहरे पर दिखा बीमारी का दर्द

Samantha Ruth Prabhu Film Yashoda साउथ की टॉप मोस्ट एक्ट्रेस समांथा रूठ प्रभु इन दिनों अपनी फिल्म यशोदा को लेकर चर्चा में है। इससे पहले उन्होंने अपनी बीमारी का खुलासा किया था जिसके कुछ ही दिनों बाद वह काम पर वापस लौट आईं हैं।

By Jagran NewsEdited By: Karishma LalwaniPublished: Mon, 07 Nov 2022 06:25 PM (IST)Updated: Mon, 07 Nov 2022 06:28 PM (IST)
Samantha Ruth Prabhu: Myositis से पीड़ित समांथा ने किया 'यशोदा' फिल्म का प्रमोशन, चेहरे पर दिखा बीमारी का दर्द
File Photo of Samantha Ruth Prabhu. Photo Credit: Samantha Ruth Prabhu Instgram

नई दिल्ली, जेएनएन। Samatha Ruth Prabhu Film Yashoda: समांथा रुथ प्रभु साउथ इंडस्ट्री की टॉप एक्ट्रेस में से एक हैं। वह उन अभिनेत्रियों में से हैं, जो अपनी फिल्मों के अलावा पर्सनल लाइफ को लेकर भी सुर्खियों में बनी रहती हैं। हाल ही में उन्होंने मायोसाइटिस नाम की गंभीर बीमारी से पीड़ित होने का खुलासा किया था। समांथा की बीमारी की जानकारी सामने आने पर फिल्म इंडस्ट्री के कई लोगों ने उनके जल्दी ठीक होने की कामना की थी। शायद यह उन दुआओं का ही असर है कि वह अपनी आगामी फिल्म यशोदा के प्रमोशन के लिए वर्क फ्रंट पर फिर से एक्टिव हो गई हैं।

loksabha election banner

समांथा ने कही ये बात

समांथा ने आगामी फिल्म 'यशोदा' के प्रमोशनल इवेंट के लिए अपनी कुछ तस्वीरें शेयर की हैं। तस्वीरों में अभिनेत्री चश्मा लगाए ब्लैक कलर का कोट पेंट पहने पोज दे रही हैं। उनके चेहरे पर बीमारी का असर दिख इन तस्वीरों पर कैप्शन देते हुए समांथा ने लिखा, 'जैसा मेरे अच्छे दोस्त राज निदिमोरू कहते हैं दिन कैसा भी हो और कैसी भी बेकार चीजें हो लेकिन उसका एक ही मोटिव रहता है, शावर, शेप, शो अप। मैंने इसे एक दिन के लिए उधार लिया था, यशोदा फिल्म के प्रमोशन के लिए। अब 11 तारीख को मिलते हैं।'

क्या है समांथा की बीमारी?

समांथा को मायोसाइटिस की बीमारी है। यह एक ऑटो इम्यून सिस्टम है, जिसमें पेशंट काफी कमजोर महसूस करता है। समय के साथ स्थिति और ज्यादा खराब होती चली जाती है। इस बीमारी से जूझ रहे व्यक्ति को थकान, कमजोरी, वजन उठाने में दिक्कत जैसी समस्या होती है।

कब रिलीज हो रही 'यशोदा'

समांथा रुथ प्रभु की फिल्म यशोदा सेरोगेट मदर की कहानी पर आधारित है। यह सस्पेंस थ्रिलर फिल्म है जिसे हरीश नारायण ने डायरेक्ट किया है। 11 नवंबर को यह फिल्म तमिल और तेलुगू के साथ ही हिंदी, कन्नड़ और मलयालम भाषा में भी रिलीज होगी।

यह भी पढ़ें: Prime Video Release: ओटीटी पर मनोरंजन का फुल पैकेज, 7-13 नवंबर के बीच रिलीज हो रही हैं ये फिल्में और वेब सीरीज

यह भी पढ़ें: Kantara Collection: 100 करोड़ कमाई की तरफ बढ़ रही 'कांतारा', हिंदी बेल्ट में पूरे बॉलीवुड को चुनौती


Jagran.com अब whatsapp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरेंWhatsApp चैनल से जुड़ें
This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.