Samantha Ruth Prabhu ने वर्कआउट करते हुए शेयर की तस्वीरें, फैंस को बताई अपनी 'असली' उम्र
साउथ एक्ट्रेस Samantha Ruth Prabhu अक्सर किसी ना किसी वजह से चर्चा में बनी रहती हैं। हालांकि काफी समय से उन्होंने एक्टिंग की दुनिया से दूरी बना रखी थी और अब वह अपने काम पर वापस लौट आई हैं। हाल ही में उन्होंने सोशल मीडिया पर एक पोस्ट किया है। इस पोस्ट में उन्होंने वर्कआउट करते हुए अपनी तस्वीरें शेयर की हैं।
एंटरटेनमेंट डेस्क, नई दिल्ली। सामंथा रुथ प्रभु साउथ की बेहतरीन एक्ट्रेस में से एक हैं। वह लंबे समय से ब्रेक के बाद हाल ही में काम पर लौटी हैं। अब आते ही उन्होंने अपने सोशल मीडिया पर वर्कआउट की एक तस्वीर शेयर की है। बता दें कि एक्ट्रेस ने अपने स्वास्थ्य पर ध्यान देने के लिए काम से ब्रेक लिया था।
वह मायोसाइटिस नाम की बीमारी से जूझ रही थीं और अपनी इसी बीमारी का पता चलने के बाद वह काम से ब्रेक लेकर इलाज करवाने विदेश चली गई थीं। अब एक्ट्रेस ने अपने वर्कआउट की तस्वीरें शेयर करते हुए बताया है कि उनका वजन कितना है।
यह भी पढ़ें: Samantha Ruth Prabhu का नागा चैतन्य संग तलाक पर छलका दर्द, बोलीं- 'जिस दर्दभरे अनुभव से मैं गुजरी हूं...'
सामंथा ने क्या किया इंस्टाग्राम पर पोस्ट
सामंथा रुथ प्रभु ने अपने सोशल मीडिया हैंडल इंस्टाग्राम पर छह तस्वीरें शेयर की हैं। अपनी पहली तस्वीर में एक्ट्रेस वर्कआउट करते हुए नजर आ रही हैं। दूसरी तस्वीर में उन्होंने अपने वजन और मेटाबोलिक उम्र भी दिखाई है, जिसमें देखा जा सकता है कि एक्ट्रेस का वजन 50.1 किलोग्राम है और 36 साल की उम्र में उनकी मेटाबोलिक उम्र 23 साल है।
View this post on Instagram
बाकी तस्वीरों में उन्होंने पूल और हरियाली की तस्वीरें शेयर की हैं। इसके साथ ही उन्होंने कैप्शन में लिखा, 'हमेशा सुबह के सूरज की तलाश में। सबसे अच्छी सुबह'। उनके इस पोस्ट पर फैंस के साथ-साथ कई सेलेब्स भी कमेंट कर रहे हैं। मृणाल ठाकुर ने सामंथा की पोस्ट पर दिल की आंखों वाला इमोजी शेयर किया। वहीं, निर्देशक नंदिनी रेड्डी ने लिखा, 'वही कसरत बस इपुडे चेसा, दो बार'।
सामंथा ने अपने पॉडकास्ट में कही थी ये बात
कुछ समय पहले ही सामंथा रुथ प्रभु ने अपना हेल्थ पॉडकास्ट रिलीज किया था। इसमें उन्होंने अपनी पर्सनल लाइफ के बारे में बात की थी। एक्ट्रेस ने बताया कि बीमारी का पता चलने से ठीक पहले वाला साल उनके लिए काफी कठिन था। दो साल बीमारी और पति से अलग होने के बाद साल 2023 उनके लिए सुकून भरा रहा।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।