Bollywood: 'मैं किसी जॉनर तक सीमित नहीं रहना चाहती... एक्ट्रेस सामंथा रुथ ने बताया अपनी फिल्मों में काम करने का अंदाज
Bollywood एक्ट्रेस सामंथा रुथ (Samantha Ruth) अमेरिकन वेब सीरीज सिटाडेल के भारतीय संस्करण में काम कर रही हैं। सामंथा कहती हैं कि ऐसा हमेशा महसूस होता है जैसे मैं अभी शुरुआत कर रही हूं। 13 साल बाद भी मैं ढेर सारे क्लासेस जाती हूं क्योंकि मैं सीखने के लिए उत्सुक हूं। मैं हमेशा बेहतर बनने की तलाश में रहती हूं।
एंटरटेनमेंट डेस्क, नई दिल्ली। कई बार लगातार काम करते रहने से दिमाग इतना व्यस्त हो जाता है कि रुककर अपने काम के बारे में सोचने का मौका नहीं मिलता है। बात करें अगर अभिनेत्री सामंथा रुथ प्रभु की तो उन्होंने कुछ समय पहले अभिनय से थोड़ा ब्रेक लिया था।
13 साल बाद भी मैं ढेर सारे क्लासेस जाती हूं
फिलहाल अब वह अमेरिकन वेब सीरीज सिटाडेल के भारतीय संस्करण में काम कर रही हैं। सामंथा कहती हैं कि ऐसा हमेशा महसूस होता है जैसे मैं अभी शुरुआत कर रही हूं। 13 साल बाद भी मैं ढेर सारे क्लासेस जाती हूं, क्योंकि मैं सीखने के लिए उत्सुक हूं। मैं हमेशा बेहतर बनने की तलाश में रहती हूं। मैं यही मानती हूं कि बेहतर बनने के लिए हमेशा कड़ी मेहनत करना जरूरी है। कई बार वह मेहनत स्क्रीन पर दिखाई देती है, कभी नहीं। अब मुझे हर बार हिट फिल्में देने पर ध्यान देना है।
यह भी पढ़ें- Jigarthanda Double X Box Office Collection: 'जिगरथंडा डबल एक्स' हुई रिलीज, जानिए ओपनिंग डे का कलेक्शन
मुझे एक्शन पसंद है, सिटाडेल में एक्शन का मौका मिला
प्रयास यही होगा कि असफलताओं की तुलना में हिट अधिक हो। मुझे लगता है कि इस बार जब मैं फिल्मों से कुछ समय के लिए दूर हुई, तो अच्छा कंटेंट चुनने को लेकर काफी स्पष्टता मिली। सिटाडेल को लेकर आगे सामंथा कहती हैं कि मुझे एक्शन पसंद है। सिटाडेल में एक्शन करने का मौका खूब मिला है। यह कमाल का जानर है, खासकर आज की महिलाओं के लिए। लेकिन मुझे एक्शन तक ही सीमित नहीं रहना है।
सब कुछ करना है, मैं चाहती ही यही हूं कि मुझे हर तरह के जानर का काम आफर किया जाए। चुनौतीपूर्ण कामों में मैं सर्वश्रेष्ठ लगना चाहती हूं। मैंने हाल ही में कहा था कि मैं प्रेम कहानियों का हिस्सा फिर कभी नहीं बनूंगी, लेकिन मुझे नहीं लगता है कि मैं कठिन और भावुक किरदारों से दूर होना चाहूंगी। मैं खुद को किसी जॉनर तक सीमित नहीं करना चाहती हूं।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।