Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    '500 आदमियों के सामने...'Oo Antava की शूटिंग के समय कांप रही थीं Samantha, बना डाला पॉपुलर हिट पैपी सॉन्ग

    Updated: Sun, 11 May 2025 03:33 PM (IST)

    सामंथा रुथ प्रभु एक भारतीय अभिनेत्री हैं जो मुख्य रूप से तेलुगु और तमिल फिल्मों में काम करती हैं। इसके अलावा उन्होंने बॉलीवुड फिल्मों में भी काम किया है। सामंथा हाल ही में वरुण धवन के साथ सिटाडेल हनी बनी में नजर आई थीं। एक्ट्रेस को सबसे ज्यादा पॉपुलैरिटी फिल्म पुष्पा के उनके गाने ऊ अंटावा से मिली जोकि खूब वायरल हुआ था।

    Hero Image
    सामंथा रुथ प्रभु और अल्लू अर्जुन (फोटो-इंस्टाग्राम)

    एंटरटेनमेंट डेस्क, नई दिल्ली। अभिनेत्री सामंथा रूथ प्रभु कभी अपनी पर्सनल लाइफ तो कभी प्रोफेशनल लाइफ को लेकर चर्चा में रहती हैं। बीते दिनों उनकी पहले प्रोडक्श फिल्म शुभम रिलीज हुई। इस फिल्म में सामंथा ने कैमियो भी किया है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    साल 2021 में आई थी फिल्म

    इसके अलावा उन्होंने साल 2021 में आई ब्लॉकबस्टर फिल्म पुष्पा: द राइज में एक आइटम सॉन्ग किया था जिसके बाद से उन्हें काफी ज्यादा पॉपुलैरिटी मिली थी। उनका डांस नंबर ऊ अंटावा काफी वायरल हुआ था। अब एक्ट्रेस ने इस गाने की शूटिंग को लेकर अपना एक्सपीरियंस शेयर किया है। उन्होंने खुलासा किया कि शूटिंग के दौरान वह काफी नर्वस थीं, खासकर इसलिए क्योंकि यह उनकी आम ऑन-स्क्रीन छवि से अलग था।

    यह भी पढ़ें: कर दिया कंफर्म! Samantha Ruth Prabhu ने Raj Nidimoru के साथ शेयर की फोटो, लिखा- 'नई शुरुआत'

    सामंथा ने खुद को बताया चुलबुली लड़की

    गलाटा प्लस को दिए इंटरव्यू में 38 वर्षीय अभिनेत्री ने स्वीकार किया कि उन्होंने कभी नहीं सोचा था कि वह इतनी बड़ी भीड़ के सामने एक सेक्सु्अल डांस नंबर करेंगी। उन्होंने कहा, "कौन मुझे किसी खास गाने के लिए याद करता है और वह भी ऐसा गाना जिसमें मुझे वाकई हॉट दिखना था? मैं हमेशा क्यूट, चुलबुली,गर्ल नेक्स्ट टू डोर वाले किरदार निभाती आई हूं।" उन्होंने आगे कहा कि यह सिर्फ कोरियोग्राफी के बारे में नहीं था, बल्कि यह एक बोल्ड और आत्मविश्वासी व्यक्तित्व के बारे में था।

    सामंथा ने क्यों स्वीकार की चुनौती?

    "यह डांस के बारे में नहीं था, यह रवैये के बारे में था। एक उग्र, आत्मविश्वासी महिला जो हमेशा अपनी सेक्सुअलिटी में कम्फर्टेबल है। - ये सब,जो मैं नहीं हूं।" अपने आस-पास के लोगों की शंकाओं के बावजूद, सामंथा ने कहा कि उन्होंने इस ऑफर को सिर्फ इसलिए स्वीकार किया क्योंकि वो स्वयं को चुनौती देना चाहती थीं और रूढ़िवादिता को तोड़ना चाहती थीं।

    शूट के समय ऐसी हो गई थी एक्ट्रेस की हालत

    सामंथा ने कहा, "जितना ज्यादा लोग यह सोचना पसंद करते हैं कि मैं दूसरों के लिए बयान देने के लिए काम करती हूं, बल्कि ये मैं खुद को चुनौती देने के लिए ऐसा करती हूं। अपने पूरे जीवन में, मैंने कभी भी खुद को एक अच्छी दिखने वाली, आकर्षक महिला नहीं माना। मुझे लगता है कि ऊ अंटावा मेरे लिए यह देखने का एक अवसर था कि क्या मैं ऐसी दिखा सकती हूं और इसे पूरा कर सकती हूं।" सेट पर पहले दिन को याद करते हुए सामंथा ने कुबूल किया,"मैं पहले शॉट से पहले 500 जूनियर कलाकारों के सामने कांप रही थी। मैं बहुत घबरा गई थी।" हालांकि जब गाना रिलीज हुआ तो फैंस उन्हें इस अवतार में देखकर सरप्राइज हो गए।

    यह भी पढ़ें: Samantha Ruth Prabhu के छलके आंसू, एक्ट्रेस को रोता देख भारी हुआ फैंस का दिल, बोले- 'उनके अंदर बहुत दर्द...'