कर दिया कंफर्म! Samantha Ruth Prabhu ने Raj Nidimoru के साथ शेयर की फोटो, लिखा- 'नई शुरुआत'
समांथा रुथ प्रभु और नागा चैतन्य एक समय पर पावर कपल माने जाते थे। लेकिन शादी के 4 साल बाद अलग होकर दोनों ने हर किसी को हैरान कर दिया था। इसके बाद नागा अभिनेत्री शोभिता धुलिपाल को डेट करने लगे। पिछले साल दिसंबर में उन्होंने शादी भी कर ली। इसके बाद सामंथा ने भी लाइफ में मूव ऑन कर लिया।

एंटरटेनमेंट डेस्क, नई दिल्ली। पिछले काफी समय से मीडिया में इस तरह की खबरें हैं कि अभिनेत्री सामंथा रूथ प्रभु सिटाडेल: हनी बनी के निर्देशक राज निदिमोरू के साथ रिलेशनशिप में हैं। इन अटकलों के बीच, अभिनेत्री ने बुधवार को अपने सोशल मीडिया पर कुछ नई तस्वीरें की एक सीरीज शेयर की हैं। इन सबके बीच एक चीज जिसने सबका ध्यान खींचा,वह थी सीरीज में राज की मौजूदगी। इन फोटोज के जरिए सामंथा ने 'नई शुरुआत'का भी संकेत दिया।
सामंथा ने इंस्टाग्राम पर शेयर की फोटोज
तस्वीरों में राज मुस्कुराते हुए नजर आ रहे हैं और एक डॉगी उनके साथ खेल रहा है। एक अन्य तस्वीर में सामंथा और राज एक साथ सेल्फी के लिए पोज देते नजर आ रहे हैं।
यह भी पढ़ें: Samantha Ruth Prabhu के छलके आंसू, एक्ट्रेस को रोता देख भारी हुआ फैंस का दिल, बोले- 'उनके अंदर बहुत दर्द...'
पहले से शादीशुदा हैं आरके
इन तस्वीरें शेयर करते हुए सामंथा ने लिखा,"यह एक लंबी यात्रा रही है, लेकिन हम यहां हैं। नई शुरुआत tralalamovingpictures #Subham 9 मई को रिलीज होगी।" आपको बता दें कि राज की शादी हो चुकी है और उनकी पत्नी का नाम श्यामाली डे है। इस शादी से उन्हें एक बेटी भी है।
View this post on Instagram
9 मई को रिलीज होने वाली है शुभम
कुछ दिनों पहले उन्हें राज के साथ तिरुपति बालाजी मंदिर में दर्शन करते हुए देखा गया था। उन्होंने बतौर निर्माता अपनी पहली फिल्म शुभम की रिलीज से पहले पूजा-अर्चना की थी। यह फिल्म 9 मई को सिनेमाघरों में रिलीज होने वाली है। इससे पहले वे पिकलबॉल टीम चेन्नई सुपर चैंप्स में भी साथ काम कर चुके हैं। हालांकि, न तो सामंथा और न ही राज ने डेटिंग की अफवाहों पर कोई टिप्पणी की है।
साल 2017 में हो गया था तलाक
सामंथा ने इससे पहले अभिनेता नागा चैतन्य से शादी की थी। उन्होंने साल 2017 में गोवा में एक भव्य समारोह में सात फेरे लिए। हालांकि शादी के चार साल बाद साल 2021 में दोनों का तलाक हो गया। दोनों ने माजिली, ये माया चेसावे और ऑटोनगर सूर्या जैसी फिल्मों में भी काम किया है। नागा चैतन्य ने इसके बाद दिसंबर 2024 में कुछ साल की डेटिंग के बाद अभिनेत्री शोभिता धुलिपाला से शादी कर ली।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।