Samantha Ruth Prabhu: 'जोखिम लेने से डर नहीं लगता...', सामंथा रुथ प्रभु ने बताया- कैसे बनी 'शुभम'
अभिनेत्री सामंथा रुथ प्रभु ने शुभम से फिल्म निर्माण में भी कदम रख दिया है। उनकी बनाई यह फिल्म 9 मई को रिलीज होगी। इस दौरान अभिनेत्री सामंथा ने फिल्म निर्माण को लेकर अपने अनुभव साझा किए। जब सामंथा से पूछा गया कि डर नहीं लगा तो पढें उन्होंने क्या जवाब दिया...

एंटरटेनमेंट डेस्क, नई दिल्ली। अभिनेत्री सामंथा रुथ प्रभु ने फिल्म 'शुभम' से फिल्म निर्माण में भी कदम रख चुकी हैं। सामंथा की यह फिल्म 9 मई को रिलीज होगी।
अभिनेत्री सामंथा रुथ प्रभु से जब पूछा गया कि अभिनय की तुलना में फिल्म निर्माण का अनुभव कैसे अलग रहा? इसपर उन्होंने कहा कि जब आप एक निर्माता होते हैं, तो फिल्म निर्माण के हर पहलू के बारे में सीखने का मौका मिलता है।
अभिनेत्री सामंथा रूथ प्रभु ने बताया कि एक अभिनेत्री के रूप में मैंने जितना कुछ सीखा था, इस फिल्म का निर्माण करते हुए मैंने उससे ज्यादा सीखा। जब आप एक निर्माता होते हैं तो फिल्म निर्माण के हर पहलू के बारे में करीब से सीखने का मौका मिलता है। इस पूरी प्रक्रिया का हिस्सा बनना मेरे लिए काफी संतोषजनक रहा।
यह भी पढ़ें- Waves Summit 2025: 'पंचायत' के हाथ लगी बड़ी सफलता, वेव्स समिट में शामिल होने वाली बनी पहली सीरीज
क्या उन्हें यह कदम जोखिम भरा नहीं लगा?
इसपर अभिनेत्री सामंथा ने जवाब दिया कि 'इंडस्ट्री में 15 साल बिताने के बाद, जुनून और उद्देश्य ने डर को पीछे छोड दिया है। इस उद्योग में जोखिम अपरिहार्य है। इसके बिना आप सार्थक बदलाव की उम्मीद नहीं कर सकते हैं।'
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।