Samantha Ruth Prabhu ने उठाया ऐतिहासिक कदम, प्रोडक्शन हाउस में काम करने वाले कलाकारों के लिए खास तोहफा
साउथ की मशहूर अभिनेत्री समांथा रुथ प्रभु (Samantha Ruth Prabhu) अक्सर ही सुर्खियों में रहती हैं। पिछले कुछ वक्त से वो अपनी पर्सनल लाइफ को लेकर लाइमलाइट में रही हैं। हाल ही में अभिनेत्री की प्रोडक्शन में बनने वाली फिल्म की डायेरक्टर ने कहा कि सामंथा अपने प्रोडक्शन हाउस में बिना किसी भेदभाव सबको एक समान सैलरी देने वाली हैं।
एंटरटेनमेंट डेस्क, नई दिल्ली। Samantha Ruth Prabhu on Pay Parity: फिल्म इंडस्ट्री में कलाकारों की सैलरी को लेकर हमेशा एक विवाद रहा है। अक्सर इस मुद्दे पर बात होती है मगर इसके लिए कोई कड़ा कदम नहीं बढ़ाया जाता है। अब साउथ की कई बड़ी फिल्मों में अपना जलवा दिखाने वाली सांमथा एक ऐसा कदम उठाया जिसे सुनकर उनके फैंस काफी खुशी होगी। अभिनेत्री ने साल 2023 में खुद का प्रोडक्शन हाउस लॉन्च किया था। इस प्रोडक्शन हाउस का उद्देश्य ऐसे कंटेंट को तैयार करना था जो किसी को भी सोचने पर मजबूर करे साथ ही जो समाज की विविध और जटिल प्रकृति को दिखाए।
बेंगलुरु इंटरनेशनल फिल्म फेस्टिवल में हुआ खुलासा
बेंगलुरु इंटरनेशनल फिल्म फेस्टिवल (BIFFES) में सिनेमा में महिलाओं पर एक पैनल चर्चा के दौरान, अला मोदालैंडी निर्देशक ने खुलासा किया कि वो अपनी अगली फिल्म में सामंथा के साथ काम करने वाली हैं। BIFFES में, फिल्म निर्माता नंदिनी रेड्डी ने सिनेमा में पे-पैरिटी पर बात करते हुए बताया कि सामंथा रुथ प्रभु ने इसे देखते हुए एक बड़ा कदम उठाया है। उन्होंने बताया कि एक्ट्रेस की प्रोडक्शन में काम करने वाले हर कलाकार को बराबर की वेतन दिया जाएगा।
Photo Credit- Instagram
ये भी पढ़ें- इस होली पर चढ़ेगा Kangana Ranaut और Karan Johar पर दोस्ती का रंग? बॉलीवुड के बदलते परिवेश की अजब कहानी
साल 2023 में लॉन्च की थी कंपनी
दिसंबर 2023 में, सामंथा रुथ प्रभु ने अपना खुद का प्रोडक्शन हाउस, ट्रालाला मूविंग पिक्चर्स लॉन्च किया था। साउथ फिल्म इंडस्ट्री की कालाकार होने के लिए ये काफी साहसिक कदम था। इंस्टाग्राम पर कंपनी की घोषणा करते हुए, मेर्सल स्टार ने अपना पॉइन्ट ऑफ व्यू शेयर करते हुए कहा था कि कंपनी का लक्ष्य फ्रेश, विचारोत्तेजक कंटेंट बनाना है जो समाज के पहलुओं को दिखाए।
मेल कॉम्पिटिटर्स से ज्यादा करनी पड़ती है मेहनत
शकुंतलम स्टार, जो बंगाराम में मुख्य भूमिका भी निभा रही हैं वो शायद फिल्म में वेतन समानता लागू करने वाली पहली भारतीय अभिनेत्री हैं। इस बड़े कदम को बाकी साथी पैनलिस्टों की सराहना भी मिली, जिसमें कन्नड़ स्टार राम्या और सिनेमैटोग्राफर प्रीता जयारमन शामिल थे, जिन्होंने इंडस्ट्री में हर किसी को बराबरी का हक मिलने पर सामंथा के प्रयासों सेलिब्रेट किया।
Photo Credit- Instagram
निर्देशक नंदिनी रेड्डी ने भी इंडस्ट्री में महिला फिल्म निर्माताओं के सामने आने वाली चुनौतियों के बारे में खुलकर बात की। साथ ही कई तरह की परेशानियों का भी जिक्र किया, जिनसे उन्हें निपटना पड़ता है। BIFFES में के दौरान वो कहती हैं, 'महिला निर्देशकों को खुद को साबित करने और अपनी प्रोजेक्ट के लिए निर्माताओं को सुरक्षित करने के लिए अपने मेल कॉम्पिटिटर्स से डबल मेहनत करनी पड़ती है।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।