'मेरे बारे में झूठ फैलाया गया...' नागा चैतन्य से तलाक के बाद क्यों चुप थीं Samantha Ruth Prabhu, अब बताई सच्चाई
एक्ट्रेस सामंथा रुथ प्रभु साउथ की जानी मानी एक्ट्रेस हैं। उन्हें उनकी दमदार छवि और अभिनय के लिए जाना जाता है। अक्सर सामंथा कई सोशल मुद्दों पर बेबाकी से अपनी राय रखती नजर आती हैं। इन दिनों सामंथा अपनी सीरीज सिटाडेल हनी बनी को लेकर चर्चा में हैं। हाल ही में एक्ट्रेस ने नागा चैतन्य संग अपनी शादी और तलाक को लेकर कई बाते बोली हैं।

एंटरटेनमेंट डेस्क, नई दिल्ली। सामंथा रुथ प्रभु बीते दिनों अपनी सीरीज सिटाडेल: हनी बनी को लेकर चर्चा में थीं। इस सीरीज में उनके साथ वरुण धवन नजर आए थे। इसके अलावा एक और वजह जिसके वजह से सामंथा चर्चा में रहती हैं वो हैं नागा चैतन्य संग उनके तलाक का मामला। नागा ने सामंथा को साल 2021 में तलाक दे दिया था और अब वो बहुत जल्द शोभिता धुलिपाला से शादी करने वाले हैं।
इसके बाद से सामंथा को उनके फैसले के लिए काफी ज्यादा ट्रोल किया जा रहा था। हालांकि तब एक्ट्रेस ने इस मामले पर कड़ी चुप्पी बनाई हुई थी। इनके तलाक की वजह आज तक किसी को पता नहीं चल पाई है।
महिलाओं को जज किया जाता है - सामंथा
गलाटा इंडिया को दिए इंटरव्यू में सामंथा ने महिलाओं के सामने आने वाली सामाजिक चुनौतियों को संबोधित किया और पितृसत्ता जैसे विषयों पर बात की। एक्ट्रेस ने कहा, “दुर्भाग्य से, हम एक ऐसे समाज में रहते हैं जो प्रकृति में इतना पितृसत्तात्मक है कि जब भी कुछ गलत होता है, तो एक महिला को उत्पीड़न का सामना करना पड़ता है… मैं यह नहीं कह रही हूं कि पुरुषों के साथ ऐसा नहीं होता है, होता है। लेकिन एक महिला के साथ ये ज्यादा होता है। ये बहुत अधिक शर्मनाक है।"
यह भी पढ़ें: 14 साल में इतनी बदल गईं Samantha Ruth Prabhu, फैंस के लिए पहचानना तक हुआ मुश्किल, कहा- 'चेहरा ही बदलवा लिया'
सामंथा को करना पड़ा ट्रोलिंग का सामना
सामंथा ने आगे बताया कि तलाक के समय भी उनके बारे में कई झूठी बातें फैलाई गईं, जिससे उन्हें ऑनलाइन काफी ज्यादा एब्यूज झेलना पड़ा। एक्ट्रेस ने कहा कि उन्होंने कई बार बोलने की कोशिश की लेकिन फिर चुप रहना ही बेहतर समझा। सामंथा ने कहा कि उन्होंने इन झूठों को अपने ऊपर हावी नहीं होने दिया।
उन्होंने कहा, 'मेरे बारे में कई झूठी बातें कही गईं। लेकिन मैंने खुद को संभालकर रखा। जब हालात बहुत खराब हो गए थे और हर तरफ झूठ ही झूठ फैलाए जा रहे थे, तो मैंने खुद से बात की। कई बार तो ऐसा हुआ कि मैं सच सामने लाना चाहती थी और कहना चाहती थी कि ये सब गलत है। फिर मुझे लगा कि मेरा परिवार, मेरे दोस्त मेरा सच जानते हैं और इतना ही बहुत है। मुझे हर किसी के सामने खुद को साबित करने की जरूरत नहीं है।"
सामंथा से अलग होने के बाद नागा चैतन्य को कई बार शोभिता के साथ स्पॉट किया गया था। दोनों ने दो साल डेट करने के बाद इस साल 8 अगस्त को सगाई कर ली थी। अब 4 दिसंबर को अन्नपूर्णा स्टूडियो में इनकी शादी होनी है।
यह भी पढ़ें: 'साउथ के डायरेक्टर्स को मार्केटिंग नहीं आती...' Samantha Prabhu ने बताया Rajamouli की RRR की सफलता का कारण
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।