Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    14 साल में इतनी बदल गईं Samantha Ruth Prabhu, फैंस के लिए पहचानना तक हुआ मुश्किल, कहा- 'चेहरा ही बदलवा लिया'

    Updated: Thu, 21 Nov 2024 08:19 AM (IST)

    सामंथा रुथ प्रभु का एक 14 साल पुराना वीडियो सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहा है। यह एक टेलकम पाउडर का एड है जिसमें वो नाचते हुए नजर आ रही हैं। चमकीले गुलाबी रंग के सूट में लोग उनके ट्रांसफॉर्मेंशन को देखकर कह रहे हैं कि उन्होंने प्लास्टिक सर्जरी करवाई है। नेटिजन्स को जो कहना है कि सामंथा अब की तुलना में पहले से बहुत अलग दिखती हैं।

    Hero Image
    सामंथा रुथ प्रभु का पुराना वीडियो हुआ वायरल

    एंटरटेनमेंट डेस्क,नई दिल्ली। सामंथा रुथ प्रभु इन दिनों धमाकेदार एक्शन वेब सीरीज सिटाडेल: हनी बनी को लेकर चर्चा में हैं। अब एक्ट्रेस का 14 साल पुराना एक वीडियो वायरल हो रहा है जिसमें उनको पहचानना बहुत ही मुश्किल हो रहा है। फैंस सामंथा का ये ट्रांसफॉर्मेशन देखकर शॉक्ड हो गए हैं।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    एड शूट का वीडियो हुआ वायरल

    कुछ फैंस का कहना है कि उन्होंने प्लास्टिक सर्जरी करवाकर सुंदरता हासिल की जबकि कुछ उनकी तुलना रश्मिका मंदाना से कर रहे हैं। सामंथा का जो वीडियो वायरल हो रहा है वो एक टैलकम पाउडर का एड है। फैंस को विश्वास ही नहीं हुआ कि वो सामंथा हैं और वो कई सारे कमेंट्स करने लगे। इस दौरान एक्ट्रेस ने चमकीले गुलाबी और पीले रंग का सूट पहना हुआ है और वो डांस करते हुए कैमरे के आगे मुस्कुरा रही हैं।

    यह भी पढ़ें: 'साउथ के डायरेक्टर्स को मार्केटिंग नहीं आती...' Samantha Prabhu ने बताया Rajamouli की RRR की सफलता का कारण

    फैंस ने कहा प्लास्टिक सर्जरी करवा ली

    एक यूजर ने लिखा,"मुझे दोनों में कोई समानता नहीं दिखती यह पागलपन है।" दूसरे ने लिखा, "किसी भी तरह से यह वही नहीं है।" एक अन्य यूजर ने कमेंट कर लिखा, 'बोटॉक्स, फिलर, सर्जरी।' फिर कमेंट आया,'उसने पूरा चेहरा ही ट्रांसप्लांट करवा लिया है।'

    View this post on Instagram

    A post shared by TEA Music | The Entertainment Assignment Music (@teamusicdaily)

    रश्मिका मंदाना से की तुलना

    इन नेगेटिव कमेंट्स के बावजूद, कई लोगों ने सामंथा की सुंदरता की तारीफ की। यूजर ने लिखा, "वह उस समय भी सुंदर थी और अब भी सबसे सुंदर है।" वहीं कुछ नेटिजन्स उनकी तुलना रश्मिका मंदाना से भी कर रहे हैं। एक ने लिखा- तो सामंथा रश्मिका मंदाना की तरह दिखती थीं। दूसरे ने लिखा- मैंने पहले रश्मिका के बारे में सोचा।

    सामंथा के सपोर्ट में आए लोग

    हालांकि कुछ फैंस सामंथा की ब्यूटी का सपोर्ट करते भी नजर आए। इनमें से एक ने लिखा- यह सिर्फ उसकी भौहें और चेहरे की चर्बी है जिसे हम आम तौर पर 18 या 20 के बाद खो देते हैं। अगर स्किन की देखभाल की जाए तो महिलाएं 30 के बाद अधिक सुंदर दिखती हैं।

    सामंथा ने अपने एक्टिंग करियर की शुरुआत साल 2010 में की थी। इस दौरान सामंथा ने न केवल फिल्मों बल्कि कई शो और विज्ञापनों में भी काम किया।

    यह भी पढ़ें: 'फिल्मों में महिलाओं को हमेशा गलत दिखाया गया...'सिटाडेल के प्रमोशन में बोलीं Samantha, कहा- अब बराबरी चाहिए