Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Samantha Ruth Prabhu Birthday: विजय देवरकोंडा से लेकर उपासना तक, इन सेलेब्स ने दी सामंथा को जन्मदिन की बधाई

    साउथ एक्ट्रेस सामंथा रुथ प्रभु आज 28 अप्रैल को अपना 37वां जन्मदिन सेलिब्रेट कर रही हैं। इस खास दिन पर उनके चाहने वाले लोग और सेलेब्स उन्हें जन्मदिन की बधाई दे रहे हैं। इस लिस्ट में विजय देवरकोंडा से लेकर रकुल प्रीत सिंह उपासना समेत कई जानी मानी हस्तियों के नाम शामिल हैं जिन्होंने उन्हें जन्मदिन की बधाई दी है।

    By Rajshree Verma Edited By: Rajshree Verma Updated: Sun, 28 Apr 2024 03:43 PM (IST)
    Hero Image
    सामंथा रुथ प्रभु बर्थडे (Photo Credit: Instagram)

    एंटरटेनमेंट डेस्क, नई दिल्ली। साउथ की जानी-मानी एक्ट्रेस सामंथा रुथ प्रभु आज 28 अप्रैल को अपना 37वां जन्मदिन सेलिब्रेट कर रही हैं। उनके इस खास दिन पर उन्हें फैंस और स्टार्स जन्मदिन की बधाई दे रहे हैं। अभिनेता विजय देवरकोंडा, एक्ट्रेस तमन्ना भाटिया और राम चरण की पत्नी उपासना कोनिडेला समेत कई हस्तियों ने सामंथा को बर्थडे विश किया है और उनके लिए एक खास नोट शेयर किया है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    विजय देवरकोंडा ने को-स्टार के साथ शेयर की खास तस्वीर

    विजय देवरकोंडा ने अपने सोशल मीडिया हैंडल इंस्टाग्राम की स्टोरी पर कुशी मूवी की को-स्टार रहीं सामंथा रुथ प्रभु के साथ एक फोटो शेयर करते हुए उन्हें जन्मदिन की बधाई दी है। इस फोटो को शेयर करते हुए उन्होंने कैप्शन में लिखा कि जन्मदिन मुबारक हो सैमी। हमेशा खुश, स्वस्थ और हंसी से भरपूर रहें। विजय के इस पोस्ट का सामंथा ने भी जवाब दिया और लिखा कि बहुत बहुत धन्यवाद वी।

    यह भी पढ़ें: तलाक के बाद Samantha Ruth Prabhu ने मिटाई शादी की निशानी, वेडिंग ड्रेस का कर दिया ये हाल

    उपासना कोनिडेला ने ऐसे किया विश

    साउथ सुपरस्टार राम चरण की पत्नी उपासना कोनिडेला ने भी एक्ट्रेस को जन्मदिन की बधाई दी है। बता दें कि सामंथा और उपासना बहुत अच्छी दोस्त हैं। उपासना ने अपनी इंस्टाग्राम स्टोरी के सेक्शन में एक पुरानी तस्वीर शेयर की है, जिसमें दोनों किचन में काम करते हुए दिखाई दे रही हैं। इस फोटो को शेयर करते हुए उन्होंने लिखा कि जन्मदिन मुबारक हो सामंथा रुथ प्रभु, आपको देखकर हमेशा स्वस्थ रहने के लिए प्रेरित होती हूं।

    तमन्ना भाटिया ने दी बधाई

    साउथ से लेकर बॉलीवुड तक अपनी पहचान बनाने वाली एक्ट्रेस तमन्ना भाटिया ने भी सामंथा को जन्मदिन की बधाई दी है। एक्ट्रेस ने सामंथा की एक खूबसूरत तस्वीर शेयर करते हुए लिखा कि आपको जन्मदिन की बधाई हो खूबसूरत महिला। सैम, आपको दुनिया में सफलता और सारी खुशियां मिलें।

    रकुल प्रीत ने लुटाया प्यार

    रकुल प्रीत ने सामंथा को बर्थडे विश करते हुए लिखा कि ऐसे इंसान को जन्मदिन की शुभकामनाएं, जो वास्तव में अद्वितीय है। आपका दिन भी उतना ही खास हो जितनी आप हैं।

    इनके अलावा बॉलीवुड अभिनेता वरुण धवन और नयनतारा समेत कई सेलेब्स ने उन्हें बर्थडे विश किया है।

    यह भी पढ़ें: Citadel: वेब सीरीज में दुनिया में डेब्यू के लिए तैयार Varun Dhawan-समांथा रुथ प्रभु, 'सिटाडेल' का फर्स्ट लुक रिलीज