सलमान खान ने करण जौहर की सबके सामने उड़ाई खिल्ली!
सलमान खान जब मूड में होते हैं तो यह नहीं देखते कि सामने वाला कौन है! फिर तो बस वो लोगों की खिंचाई करते चले जाते हैं। इस बार सलमान के टारगेट पर फिल्म ...और पढ़ें

मुंबई। सलमान खान जब मूड में होते हैं तो यह नहीं देखते कि सामने वाला कौन है! फिर तो बस वो लोगों की खिंचाई करते चले जाते हैं। इस बार सलमान के टारगेट पर फिल्ममेकर करण जौहर थे। सलमान ने पिछले दिनों ही करण की फिल्म 'शुद्धि' को छोड़ दिया, जिसे अब वरुण धवन कर रहे हैं।
सलमान खान आर्म्स एक्ट मामला: कोर्ट की सुनवाई 20 जुलाई तक टली
हाल ही में सलमान खान और करण जौहर के अलावा कई बॉलीवुड सितारों ने दुबई में हुए एक अवार्ड फंक्शन में शिरकत की। इस फंक्शन के दौरान सलमान सबके सामने करण जौहर की खिल्ली उड़ाते हुए नजर आए। सलमान खान ने यहां हंसते हुए कहा, 'मैंने करण जौहर से कहा था कि मैं फिल्म 'शुद्धि' करना चाहता हूं। जब उन्होंने मुझे बजट की कमी के बारे में बताया और कॉस्ट कटिंग करते हुए मेरी जगह यंग हीरो को फिल्म के लिए साइन कर लिया।'
आमिर, शाहरुख और सलमान एक ही फिल्म में आएंगे नजर!
इस दौरान करण जौहर के पास अपना मुंह छिपाकर शर्मिंदा होने के अलावा कोई विकल्प नहीं था। हालांकि बता दें कि करण जौहर बिग बजट फिल्में बनाने के लिए जाने जाते हैं। करण की फिल्मों में बजट की कोई समस्या होती ही नहीं है। करण खुद फिल्मों को प्रोड्यूस भी करते हैं।
धौनी की बायोपिक टली, क्रिकेटर से चल रहा है मोल-भाव
वैसे बता दें कि 'शुद्धि' से करण ने सलमान को नहीं निकाला, बल्कि उन्होंने खुद इस फिल्म को छोड़ दिया है। बताया जा रहा है कि एक कार्यक्रम एआईबी रोस्ट में करण जौहर ने सलमान की बहन अर्पिता का बहुत मजाक उड़ाया था। इस कार्यक्रम को करण जौहर ने रणवीर सिंह और अर्जुन कपूर के साथ मिलकर होस्ट किया था।

कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।