Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    सलमान की 'प्रेम रतन धन पायो' का कलेक्‍शन 300 करोड़ के पार

    By Tilak RajEdited By:
    Updated: Sat, 21 Nov 2015 03:12 PM (IST)

    सलमान खान और सोनम कपूर स्‍टारर फिल्‍म 'प्रेम रतन धन पायो' पर हो रही धन वर्षा जारी है। विश्‍व भर में फिल्‍म शानदार बिजनेस कर रही है। फिल्‍म का कलेक्‍शन 300 करोड़ रुपये के पार पहुंच गया है।

    मुंबई। सलमान खान और सोनम कपूर स्टारर फिल्म 'प्रेम रतन धन पायो' पर हो रही धन वर्षा जारी है। विश्व भर में फिल्म शानदार बिजनेस कर रही है। फिल्म का कलेक्शन 300 करोड़ रुपये के पार पहुंच गया है।

    कट्रीना ने ऋषि को बोल दिया 'पापा, क्या जल्द बनने वाली हैं बहू?'

    सूरज बड़जात्या निर्देशित इस फिल्म ने रिलीज होते ही कई रिकॉर्ड तोड़ दिए थे। अब फिल्म सिर्फ आठ दिनों में 300 करोड़ रुपये के क्लब में शामिल हो गई है। फिल्म अब तक भारत में 172 करोड़ रुपये का कलेक्शन कर चुकी है। वहीं विदेशों में इसका कलेक्शन 11 मिलियन यूएस डॉलर के पार पहुंच गया हे। दोनों का जोड़ा जाए, तो सलमान की इस फिल्म का कलेक्शन लगभग 330 करोड़ रुपये बैठता है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    'हेट स्टोरी 3' में डेजी शाह नहीं हैं सिर्फ शोपीस, बताया कितना दमदार है रोल

    फिल्म का कुल बजट लगभग 60 करोड़ रुपये था, जो काफी पहले ही वसूल हो चुका है। फिल्म के कलेक्शन से इससे सूरज और सलमान काफी खुश नजर आ रहे हैं। फिल्म को भारत में 4500 स्क्रीन्स और विदेशों में लगभग 1100 स्कीन्स पर रिलीज किया गया था।

    शाहरुख-काजोल को कहा 'पलंगतोड़ जोड़ी' तो मिला करारा जवाब

    दिवाली के अगले दिन रिलीज हुई 'प्रेम रतन धन पायो' से सभी को काफी उम्मीद थी। ये फिल्म सभी की उम्मीदों पर खरी साबित हो रही है। सलमान-सोनम के अलावा फिल्म में अनुपम खेर, नील नितिन मुकेश, स्वरा भास्कर और अरमान कोहली महत्वपूर्ण किरदारों में हैं।