Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Salman Khan: 'हां, गलती मेरी थी'...सलमान खान ने बुरे ब्वॉयफ्रेंड होने की कबूली बात, खोल दिया इतना बड़ा राज

    By Vaishali ChandraEdited By: Vaishali Chandra
    Updated: Mon, 01 May 2023 02:14 PM (IST)

    Salman Khan Talks About His Ex-Girlfriends And Broken Relationships एक्टर सलमान खान अपने हालिया इंटरव्यू को लेकर चर्चा में बने हुए हैं। जहां एक्टर ने अपनी फिल्मों से लेकर रिलेशनशिप और एक्स गर्लफ्रेंड्स तक कई मुद्दों पर बात की।

    Hero Image
    Salman Khan Talks About His Ex-Girlfriends And Broken Relationships, Instagram

    नई दिल्ली, जेएनएन। Salman Khan Talks About His Ex-Girlfriends And Broken Relationships: सलमान खान फिल्म किसी का भाई किसी की जान को लेकर खबरों में बने हुए हैं। अब एक्टर रिलेशनशिप को लेकर अपने कबूलनामे के कारण चर्चा बटोर रहे हैं।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    सलमान खान हाल ही में आप की अदालत का हिस्सा बने। जहां उन्होंने कई मुद्दों पर बात की। इस दौरान उन्होंने अपनी पर्सनल लाइफ पर भी खुलकर बातचीत की। एक्टर ने अपने असफल रिश्तों को लेकर माना कि वो एक अच्छे ब्वॉयफ्रेंड नहीं बन पाए और हर बार रिश्ता उनकी ही गलती के कारण टूटा था।

    सलमान ने मानी अपनी गलती

    सलमान खान से इंटरव्यू में उनके कई सारे रिलेशनशिप और अब तक सेटल न होने के पीछे का कारण पूछा गया। इस पर एक्टर ने हंसते हुए कहा कि मैं रिश्तों के मामले में बदकिस्मत हूं। जब कोई सही इंसान आएगा तो सेटल हो जाऊंगा।

    जब टूटे कई रिश्ते

    सलमान खान ने अपनी गर्लफ्रेंड्स के बारे में बात करते हुए कहा, "सभी अच्छी थीं, गलती मेरी ही थी। जब पहली छोड़कर गई तो लगा उनकी गलती थी, दूसरे छोड़कर गई तो लगा उनकी ही गलती थी। फिर तीसरी छोड़कर गई तो लगा उनमें ही दिक्कत थी। जब चौथी गई तो लगा कि क्या कमी उनमें है या मुझमें है?"

    दोष मेरा था

    एक्टर ने आगे कहा, "जब पांचवीं गई तब भी 60-40 वाला मामला था, लेकिन इसके बाद जब जाती ही रहीं तो वो कन्फर्म कर गईं कि गलती मेरी ही थी। तो इसमें किसी का दोष नहीं है, मेरा ही दोष है। शायद उन्हें डर था कि जैसी जिंदगी वो चाहती हैं, मैं उन्हें ना दे पाऊं। अब वो सभी जहां भी हैं बेहद खुश हैं।"

    View this post on Instagram

    A post shared by Salman Khan (@beingsalmankhan)

    पिता बनना चाहते हैं सलमान

    सलमान खान ने इंटरव्यू में यह भी खुलासा किया कि उन्हें बच्चे बेहद पसंद हैं और वो पिता भी बनना चाहते हैं, लेकिन शादी करने के फेवर में नहीं हैं। करण जौहर के सरोगेसी से पिता बनने की बात का जिक्र करते हुए भाईजान ने कहा कि वो भी ये रास्ता अपनाना चाहते थे, लेकिन तभी देश में सरोगेसी के नियम बदल गए।