Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Salman Khan On Kids: जब टीवी शो में जाहिर हुई भाईजान की ख्वाहिश, बोले- मुझे बच्चे तो चाहिए पर उनकी मां नहीं

    By Tanya AroraEdited By: Tanya Arora
    Updated: Mon, 01 May 2023 01:20 PM (IST)

    Salman Khan On Kids सलमान खान अपनी फिल्मों के साथ-साथ अपनी निजी जिंदगी को लेकर भी चर्चा में रहते हैं। हाल ही में उन्होंने एक टीवी शो के दौरान ये बताया कि वह पिता बनना चाहते थे लेकिन वह उनकी मां नहीं चाहते थे।

    Hero Image
    Salman Khan Expressed He Want to Become Father but Does Not Want Wife in Aap Ki Adalat/Screenshot- Youtube

    नई दिल्ली, जेएनएन।Salman Khan On Kids: बॉलीवुड के दबंग सलमान खान मोस्ट वांटेड बैचलर है। उनके परिवार से लेकर, उनके चाहने वाले तक हर कोई यही चाहता है कि 'किसी का भाई, किसी की जान' एक्टर शादी करके अपना घर बसा ले, लेकिन सलमान खान इस बात के लिए राजी नहीं है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    संगीता बिजलानी से लेकर कटरीना कैफ से लेकर यूलिया वंतूर और सोमी अली जैसी कई एक्ट्रेसेज के साथ एक्टर का नाम जुड़ा, लेकिन उनके प्यार को मंजिल अब तक नहीं मिली है। सलमान खान ने हाल ही में खुलासा किया कि वह पति बनने के इच्छुक नहीं थे, लेकिन वह पिता बनना चाहते थे।

    इस वजह से सलमान खान नहीं बन पाए पिता

    सलमान खान को बच्चों से कितना प्यार है, ये हम कई मौकों पर देख चुके हैं। दबंग खान अपने भांजे-भांजी और भतीजों पर प्यार लुटाने का कोई मौका नहीं छोड़ते हैं। हाल ही में सलमान खान आप की अदालत में पहुंचे थे, जहां उन्होंने अपनी फिल्म के अलावा निजी जिंदगी और लव लाइफ को लेकर भी ढेर सारी बातचीत की।

    इस दौरान जब उनसे ये पूछा गया कि क्या वो भी करण जौहर की तरह पिता बनना चाहते हैं, सलमान खान ने कहा, "मैं भी वह कोशिश कर रहा था, अब शायद कानून बदल गया है। बच्चों का बड़ा शौक है मुझे, लेकिन जब बच्चे आते हैं, तो मां भी आती है। मां उनके लिए बहुत अच्छी है, लेकिन हमारे घर में मां ही मां हैं सर'।

    View this post on Instagram

    A post shared by Salman Khan (@beingsalmankhan)

    बच्चे चाहिए, लेकिन मां नहीं- सलमान खान

    सलमान खान ने अपनी बात को आगे बढ़ाते हुए कहा, 'हमारे पास पूरा जिला, पूरा गांव है। वो उनका अच्छा ख्याल रख लेंगी, लेकिन उनकी जो रियल मां होगी, वह मेरी पत्नी होगी, वो थोड़ा सा मुश्किल है'। सलमान खान ने पिता बनने पर तो खुशी-खुशी जवाब दिया, लेकिन जैसे ही पत्नी की बात आई, उनके तेवर बदल गए।

    सलमान से जब ये पूछा गया कि उनकी जान कौन है और उन्होंने किससे कमिटमेंट किया है, तो एक्टर ने दुखी अंदाज में जवाब देते हुए कहा, 'आज कल में बस भाई बनकर रह गया हूं, जिनको चाहता था वो जान बुलाए, वो आजकल मुझे सिर्फ भाई बुला रही हैं।

    100 करोड़ क्लब में पहुंची 'किसी का भाई, किसी की जान

    सलमान खान की फिल्म 'किसी का भाई, किसी की जान' घरेलू बॉक्स ऑफिस पर 100 करोड़ के क्लब में पहुंच चुकी है। हालांकि, इंडियन बॉक्स ऑफिस पर फिल्म की रफ्तार काफी स्लो हो चुकी है। दुनियाभर में ये फिल्म ऐश्वर्या राय स्टारर 'पोन्नियिन सेल्वन-2' को कड़ी टक्कर दे रही है।