Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck

    एक दो तीन...विवाद: मैदान में उतरा टाइगर, सलमान को जैकलीन पर गर्व

    By Manoj KhadilkarEdited By:
    Updated: Sat, 24 Mar 2018 09:58 AM (IST)

    दरअसल एक दो तीन गाने को लेकर विवाद ने तब तूल पकड़ा जब ख़बर आई कि तेज़ाब के निर्देशक एन चंद्रा इस गाने को लेकर नाख़ुश हैं और उन्होंने कार्रवाई करने की चेतावनी दी है।

    एक दो तीन...विवाद: मैदान में उतरा टाइगर, सलमान को जैकलीन पर गर्व

    मुंबई। सलमान खान अपनों के लिए कुछ भी करते हैं। जब मदद करनी हो मदद। जब करियर संवारना हो तो करियर और जब किसी के लिए खड़ा होना हो तो डटकर। दबंग, सलमान का ये रूप फिर सामने आया है l वो जैकलीन फर्नांडिस के एक दो तीन गाने के समर्थन में श्रीलंकन ब्यूटी के समर्थन में हैं l 

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    फिल्म बाग़ी 2 में जैकलीन फर्नांडिस के एक दो तीन गाने को री-क्रियेट किया और उसके बाद से वो ट्रोलिंग का शिकार हो गईं। यहां तक कि माधुरी दीक्षित के जिस तेज़ाब फिल्म का ये गाना है , उसके निर्देशक ने इस गाने को ख़राब करने के लिए कार्रवाई करने की धमकी तक दे डाली। चारो तरह हो रही आलोचना के बीच डेविल अपनी शाइना (फिल्म किक में दोनों के किरदारों के नाम) के समर्थन में आगे आया है। सलमान ने गाने के वीडियो को पोस्ट करने के साथ एक ट्विट किया है। लिखा है – “पसंद आया गाना। जैकलीन ने इस गाने के साथ पूरा न्याय किया है। सरोज खान के लीजेंडरी मूव्स और माधुरी दीक्षित को मैच करना बहुत ही मुश्किल है। वरुण और जैकलीन को हमारे गानों पर डांस करते हुए देखना अच्छा लगता है। इस तरह के गानों को फैन्स के बीच ज़िंदा रखना हमारे लिए गर्व की बात है। नाचो और मज़े करो। मुझे गर्व है। एजॉय करो”। सलमान यहां वरुण और जैकलीन के जुड़वा 2 गाने का जिक्र कर रहे थे, जो सलमान की फिल्म जुड़वा से लिया गया था ।

    दरअसल एक दो तीन गाने को लेकर विवाद ने तब तूल पकड़ा जब ख़बर आई कि तेज़ाब के निर्देशक ( एक दो तीन जिसका ओरिजनल गाना है ) एन चंद्रा इस गाने को लेकर बेहद नाख़ुश हैं और उन्होंने इसको लेकर कार्रवाई करने की चेतावनी दी है। जानकारी के मुताबिक एन चंद्रा बागी 2 के मेकर से भी अपसेट हैं। बताते हैं कि एन चन्द्रा को इस ओरिजनल गाने की कोरियोग्राफर सरोज खान ने जा कर बताया था कि जैकलिन ने इस नए वर्जन को शूट किया है। क्या आपने देखा है कि उन्होंने आपके एक दो तीन गाने के साथ क्या किया है ? एन चंद्रा को तब तक इस बात का पता नहीं था।एन चंद्रा ने एक बातचीत में कहा है कि बताइये, अब जैकलिन फर्नांडिस, माधुरी दीक्षित के गाने को कर रही हैं। ये तो ऐसा ही हुआ जैसे सेन्ट्रल पार्क को बोटेनिकल गार्डन में तब्दील कर दिया जाय। वो और सरोज खान जल्द ही इस मामले में कानूनी कार्रवाई करेंगे।

    जैक का ये आइटम सॉंग फिल्म बागी 2 में आएगा, जिसमें टाइगर श्रॉफ और दिशा पटानी मुख्य किरदार निभा रहे हैं। फिल्म का निर्देशन अहमद खान ने किया है और फिल्म 30 मार्च को रिलीज़ होगी। सलमान खान ने श्रीलंकन ब्यूटी जैकलीन को हमेशा से ही सपोर्ट किया है। वो जल्द ही फिल्म रेस 3 में भी साथ नज़र आने वाले हैं।

    यह भी पढ़ें: भारी पड़ सकता है दोबारा ‘ एक दो तीन...’ , तेज़ाब के डायरेक्टर ने दी धमकी